राम रावण के पराजय के साथ और भरत मिलाप के साथ दशहरा के साथ समाप्त
1 min read 
                राम रावण के पराजय के साथ और भरत मिलाप के साथ दशहरा के साथ समाप्त
AIN भारत न्यूज संवाददाता गजेन्द्र पाण्डेय कौंधियारा खबर भी असर भी
आज दिनांक 8/11/2024 को गांव सभा कुआं में श्री राम चन्द्र जी के रामलीला का मंचन पुरे दस दिन कुशलता के साथ मंचन किया गया और राम रावण के पराजय के साथ और भरत मिलाप के साथ दशहरा के साथ समाप्त हुआ.जिसमे लगभग दस हजार लोगों की भीड़ आने का अनुमान हुआ लेकिन कौंधियारा पुलिस के सुचना एवं एप्लिकेशन देने के बावजूद किसी प्रकार कि पुलिस सुरक्षा का कोई इंतजाम मुहैया कौंधियारा पुलिस द्वारा नहीं किया गया भीड़ बढ़ने के कारण के कारण 10बजे ही दशहरा का समापन करवाया गया. सरकार के व्यवस्था को क्या कहा जाए. जिसमें मंडल मंत्री सोशल मीडिया संयोजक राज कुमार कुशवाहा, रामलीला डायरेक्टर फुलचंद गुप्ता, व्यवस्थापक गुरू चरण, छोटेलाल कुशवाहा, राजेन्द्र, इंडिया, श्यामधर याद व, अशोक कुशवाहा , राकेश हरिजन शामिल रहे.

 
                         
                                 
                                 
                                