मेजा तहसील समाधान दिवस में कमिश्नर व आईजी ने सुनी शिकायतें।

मेजा तहसील समाधान दिवस में कमिश्नर व आईजी ने सुनी शिकायतें।
उमेश चंद सोनी
मेजा प्रयागराज।मंडलायुक्त प्रयागराज व पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र की संयुक्त अध्यक्षता में शनिवार को तहसील मेजा में संपूर्ण समाधान दिवस पर आये हुए फरियादियो की शिकायतो को सुना गया।इस दौरान आये हुए शिकायत कर्ता अपनी अपनी समस्या अधिकारीगणो के समक्ष रखे जिसके बाद अधिकारीयो ने सम्बन्धितो कर्मचारियों को शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया।आज मेजा सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस एसडीएम मेजा विनोद कुमार पाण्डेय द्वारा निर्धारित समय से तहसील सभागार में आयोजित समाधान पर आए हुये शिकायतो को सुने जा रहे थे तभी करीब बारह बजे प्रयागराज मण्डल के कमिश्नर संजय गोयल व आईजी प्रयागराज रेंज डा0 राकेश सिंह मेजा सम्पूर्ण समाधान पर फरियादियो की शिकायत सुनने के लिए बिना सूचना सायरन के आ धमके सूचना जानकारी के बाद तहसील परिसर में लगे पेयजल आरओ के खराब होने व जमीन से जुड़ी समस्या मामले को कमिश्नर संजय गोयल के सामने शिकायत की।शिकायत फरियाद को गंभीरता से सुनने के बाद कमिश्नर ने मामले को शीघ्र निस्तारण किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया वही जिले के आला अफसरो की आने की सूचना पर फरियादियो की काफी भीड़ बढ़ गयी भीड़ कंट्रोल करने के थाना मेजा माण्डा व खीरी की पुलिस फोर्स लगे और शान्तिब्यवस्था में समाधान दिवस को सम्पन्न कराए।प्राप्त जनकारी के अनुसार पुलिस राजस्व अन्य विभाग से मिलकर कुल 185 शिकायते आयी थी। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मेजा विनोद पांडेय ,अपर पुलिस अधीक्षक/ सीओ मेजा अमिता सिंह, तहसील मेजा गजराज सिंह यादव, नायाब तहसीलदार शुलभ तिवारी,विडिओ उरुवा,एसओ मेजा धीरेन्द्र सिंह दरोगा इन्द्रजीत यादव, कास्टेबल अरविन्द कुमार चौबे एवं सभी विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।