ब्लॉक के कृषि विभाग केचतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लाल बहादुर को सेवा निवृत होने पर विदाई दी गई
1 min read
ब्लॉक के कृषि विभाग केचतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लाल बहादुर को सेवा निवृत होने पर विदाई दी गई।
A i N भारत
आबिद शमीम
नंदगंज(गाजीपुर)।देवकली ब्लाक के कृषि विभाग में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत कर्मचारी लाल बहादुर का ब्लाक के कृषि विभाग के परिसर में सेवा निवृत होने पर सम्मान पूर्वक विदाई दी गई।श्री लाल बहादुर 32 वर्ष तक बड़े ही निष्ठा के साथ कार्य करते रहे ।विदाई समारोह में स्टॉफ के समस्त कार्मिक के साथ सहायक विकास अधिकारी कृषि शेषनाथ बिन्द , पूर्व सहायक विकास अधिकारी कृषि राम अवध यादव, ए डीओ पीपी सुदामा पाल एवं सम्मानित किसान उपस्थिति थे।