जनपद वाराणसी: कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने वरुणा के शास्त्री घाट पर योग कर दिया स्वास्थ्य और पर्यावरण का संदेश।

जनपद वाराणसी: कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने वरुणा के शास्त्री घाट पर योग कर दिया स्वास्थ्य और पर्यावरण का संदेश।
वाराणसी पर्यावरणबद अनिल सिंह ने स्वच्छता एवं पर्यावरण के हेतु जागरूक करते हुए दिलाई शपथ। स्वच्छ वरुणा हॉरिथ वरुणा सुरजन अभियान के दौरान वरुणा तट स्थित शास्त्री घाट पर मंगलवार को सुबह 6:30 बजे आयोजित योग कार्यक्रम में सनबीम ग्रुप की योग टीचर पुष्पांजलि तथा साधक आशुतोष पांडे के सहयोग से योगाचार्य रितेश दुबे ने योग अभ्यास कराया। योग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे कमिश्नर दीपक अग्रवाल वरिष्ठ अतिथि सनबीम स्कूल ग्रुप के चेयरमैन दीपक माधव सर्जन सामाजिक विकास न्याय के चेयरमैन अनिल सिंह 95 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडर अनिल वृक्षा 137 बटालियन गंगा टास्क फोर्स के जनरलिस्ट कर्नल हेमंत गंभीर पर्यावरण के क्षेत्र निर्देशक कालिका सिंह तथा मत्स्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर रहमान इत्यादि लोग के साथ साथ संबंध स्कूल के छात्र छात्राओं ने योग कर स्वच्छता एवं पर्यावरण का संदेश दिया।
मंडल प्रभारी संदीप कुमार वाराणसी