September 29, 2025 23:32:04

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

राष्ट्रीय मानव प्रतीक चिन्ह नागा बैगा नागा बैगिन के प्रतिमा स्थापना हेतु किया गया भूमि पूजन

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

राष्ट्रीय मानव प्रतीक चिन्ह नागा बैगा नागा बैगिन के प्रतिमा स्थापना हेतु किया गया भूमि पूजन

डिंडोरी मध्य प्रदेश

डिंडोरी जिला मुख्यालय बायपास रोड पर मलैया टोला में राष्ट्रीय मानव प्रतीक चिन्ह नागा बैगा नागा बैगिन की प्रतिमा स्थापना हेतु नगर परिषद अध्यक्ष माननीय पंकज तेकाम मुख्य आतिथ्य में बैगा समाज के प्रदेश अध्यक्ष नारायण भारतीया एवं जिला अध्यक्ष अमर मोहतड़िया के द्वारा दिनांक 23.05.2022 दिन सोमवार को रीति नीति से भूमि पूजन किया गयाl तत्पश्चात मुख्य अतिथि माननीय पंकज तेकाम जी द्वारा बैगा समाज को संबोधित करते कहा गया की डिंडोरी जिला में बैगा जनजाति की सर्वाधिक आबादी होने के बावजूद एक भी स्थान ऐसा नहीं है जहां पर बैगा समाज के लोग एक साथ बैठकर समाजिक विषयों पर चिंतन कर सके अपने ईष्ट देवों को पूर्वजों को याद कर सकेंl प्रतिमा स्थापना होने से बैगा समाज को एक निश्चित स्थान मिलेगा तथा समाज नई ऊर्जा आयेगीl जिला सचिव गुलाब मोहतड़िया द्वारा तेकाम जी एवं उपस्थित अतिथियों का अभिवादन करते हुए कहा की म.प्र. के डिंडौरी जिले में बैगा जनजाति की अलग पहचान हैl आधुनिकता के चलते बैगा समाज की संस्कृति, परंपरा, रहन सहन, खानपान रीति रिवाज पर असर पड़ रहा है तथा पहचान विलुप्त होने की कगार पर हैl जिसको संरक्षित रखने हेतु नागा बैगा नागा बैगिन की प्रतिमा स्थापना की जा रही हैl यह हमारे लिए गौरव का विषय हैl जिससे सामाजिक एकता, युवाओं एवं युवतियों में नव ऊर्जा का संचार होगाl युक्त कार्य में समाज सेवी राजेश कुशराम एवं अनुसूचित जनजाति समाज विकास एवं कल्याण के लिए कार्य कर रहे संगठन का भी विशेष सहयोग रहाl इस दौरान प्रदेश सचिव दिनेश भारतीया, डिंडोरी जिला उपाध्यक्ष रूप सिंह तिलझारिया, जिला महामंत्री, मातादीन मावडिया, कोषाध्यक्ष रामगरीबा शिलांडिया, संयोजक दलवीर सिंह मांगड़िया, वरिष्ठ समाज सेवी फूल साय कचनारिया, सुरेश कचनारिया, गणपत सिंह बिलगढ़िया, कुंवर सिंह सिलथरिया, लल्ला सिंह मुड़किया, महेंद्र सिंह निगुनिया, गणेश कचनारिया, अर्जुन सिंह कोबदडिया इसके अलावा सामाजिक कार्यकर्ता दरबारी झिमोदिया, थान सिंह झिमोडिया, बिशरू झिमोदिय, देवलाल तुम्हिया, बिगारी झिमोडिय, शिवराम खोहड़िया, चंद्रविजय खोहडिया, सुदेश्वर गोपालपुरिया, अनुराग खोहड़ियां, मंगल चंद्र सिंह गोपालपुरिया आदि समाज सेवी उपस्थित रहेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें