प्रधानमंत्री आवास योजना से आरती सिंह के पक्के मकान का सपना हुआ साकार

प्रधानमंत्री आवास योजना से आरती सिंह के पक्के मकान का सपना हुआ साकार
अनूपपुर मध्य प्रदेश
–
प्रत्येक व्यक्ति का सपना होता है कि उसका अपना पक्का मकान हो, जिसमें वह अपने परिवार के साथ आराम से रह सके। प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से गरीब वर्ग का स्वयं का पक्के मकान का सपना साकार हो रहा है। जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत बदरा निवासी आरती सिंह भी उन हितग्राहियों में शामिल हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ मिला है। आरती के सपनों का घर बनकर तैयार भी हो गया है। आरती सिंह के परिवार में उनके पति मोहन सिंह तथा 3 पुत्र हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले अपने पक्के घर में रह रही आरती सिंह बीते दिनों की परेशानियों को याद करते हुए बताती हैं कि बारिश के मौसम में कच्चे घर की छत से पानी लगातार अंदर आता था। ऐसे में घर का सामान एक जगह से दूसरी जगह और वहां भी पानी टपकता तो फिर तीसरी जगह रखना पड़ता था। तब गांव के अन्य पक्के घरों को देखकर लगता था कि काश हमारा भी पक्का घर होता तो हमें भी इस तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। हम भी औरों की तरह परिवार के साथ बारिश, ठण्ड, गर्मी में आराम से रह सकते।
आरती सिंह ने बताया कि मेरे पति की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि हमारा पक्का घर बन पाता। पक्का घर हमारे लिए सिर्फ सपना ही था। लेकिन हमारे इस सपने को साकार किया प्रधानमंत्री आवास योजना ने। इस योजना ने हमारे जीवन में भी अपार खुशियां दी है। अब हमारा खुद का पक्का घर बन गया, बहुत अच्छा लग रहा है। आरती सिंह ने उनके पक्के मकान के सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को धन्यवाद दिया है।