November 5, 2025 11:50:53

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

के अथक प्रयास से 208 लोगों की गंभीर बीमारी में सहायक बना

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

विधायक के अथक प्रयास से 208 लोगों की गंभीर बीमारी में सहायक बना मुख्यमंत्री राहत कोष

 

AiN भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज

 

विधायक बारा का सराहनीय कार्य अब तक 208 लोगो को मिली सहायता राशि

 

बारा प्रयागराज। विधायक बारा डाक्टर वाचस्पति ने गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 208 लाभार्थियों को उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से लगभग चार करोड़ अठारह लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। यह सहायता विशेष रूप से कैसर, लीवर, किडनी जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए सहायक बनी हैं, जो उनके जीवन को बचाने में वरदान साबित हुई।

विधायक बारा ने बताया कि यह सहायता उन लोगों के लिए एक जीवन रेखा है, जिन्हें चिकित्सा खर्चों का सामना करने में कठिनाई हो रही थी।कई पीड़ित जनों को खेत बेचने की नौबत आ गयी थी। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य हर नागरिक को स्वस्थ और सुखमय जीवन प्रदान करना है और इस दिशा में यह कदम महत्वपूर्ण प्रयास है। आर्थिक सहायता से लाभार्थियों को न केवल चिकित्सा उपचार में मदद मिलेगी, बल्कि यह उन्हें मानसिक रूप से भी सशक्त करेगा, जिससे वे अपनी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना समय पर कर अपने जीवन को बचा सकें। विधायक प्रतिनिधि नीरज केसरवानी ने कहा कि कौधियारा, जसरा और शंकरगढ़ ब्लॉक के गंभीर बीमारियों से जूझ रहें पीड़ित जनों के लिए विधायक बारा का दरवाजा खुला हैं,जो जीवन रेखा को बढ़ाने में वरदान साबित हो रहा हैं।

1-प्रमुख लाभार्थी

आर्थिक सहायता पाने वालों में प्रमुख रूप से मूना देवी कोरी एकौनी, अनुज कुमार माझी भारत नगर, राजेश यादव सुजौना,जितेंन्द्र श्रीवास्तव कोटवारन का पूरा,मुनीम निषाद नौडिहा तरहार, निक्कन खान कंचनपुर,सुजीत सिंह छोटी जूही,अशोक केसरवानी नीबी लोहगरा, मोहनी प्रजापति रामपट्टी मैदा,श्यामा देवी बिहरिया, चंद्रशेखर तिवारी बेनीपुर शिवराजपुर,राधवेंद्र प्रसाद कपारी,दिवाकर कोटार्य निरौधा भरहरा जारी,गुलाब चंद सोनवै, राहुल सिंह भेलाव,राम मनोहर पटेल काँटी,रचना पाल धरा, रामानुज कुशवाहा गौरा अकोढ़ा, रामकुमार बिंद पहलू का पूरा जारी, चंदन सिंह आदि लोग रहे।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें