बारा प्रयागराज के लालापुर थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद खेत में लगे झटका मशीन और बैटरी ताला तोड़कर किया गायब
1 min read
बारा प्रयागराज के लालापुर थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद खेत में लगे झटका मशीन और बैटरी ताला तोड़कर किया गायब
AIN भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
मामला जनपद प्रयाग लाला पुर थाना अंतर्गत ग्राम सभा नौडीहा तरहार का है जहां पर सोनू शुक्ला पत्रकार के खेत में बॉक्स के अंदर झटका मशीन और 24 वोल्ट बैट्री तथा एक साथ में झटका मशीन बैटरी को चोरों ने ताला तोड़कर गायब कर दिया यह मशीन नौडीहा तरहार गांव के दक्षिण दिशा में गांव से लगभग 500 मीटर दूरी पर खेत है वहां पर रखी थी क्षेत्र में चोरों का हौसला दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है इन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है किसानों के लिए कई मुसीबतें है पहले आवारा जानवरों से थी किसी तरह से बचाता है नीलगाय बंदर जैसे अनेक अनेक समस्याएं हैं उसके साथ ही साथ चोर इतने प्रबल होते जा रहे हैं कि ताला तोड़ करके चोरी कर ले रहे है कहीं पर खेत मे लगे तार काट करके खेती को नष्ट कर रहे हैं लोगों को जीवकोपार्जन करना मुश्किल हो रहा है अगर ऐसे ही चला रहा तो किस आने वाले समय में भूखो मारेंगे
