7 ओवर में ही अमिलिया की टीम ने अपने नाम की ट्राफी
1 min read
7 ओवर में ही अमिलिया की टीम ने अपने नाम की ट्राफी
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता संजीत चतुर्वेदी बारा तहसील प्रयागराज की ख़ास रिपोर्ट
बारा प्रयागराज के लालापुर।माँ सिंहवाहिनी क्रिकेट टूर्नामेंट मैच बुधवार को गोइसरा और अमिलिया तरहार की टीम के बीच खेला गया ।टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गोइसरा की टीम ने 12 ओवर में 62 रन का स्कोर खड़ा किया ।अमिलिया तरहार की टीम ने 7 ओवर में ही मैच जीत कर ट्राफी अपने नाम कर ली ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख जसरा अजीत उर्फ पप्पू सिंह व जिला पंचायत सदस्य शिवकांत यादव ने अमिलिया तरहार के कप्तान कृष्णा मिश्र को प्रथम व गोइसरा टीम के कप्तान विकास यादव को दूसरा पुरस्कार दिया । मैन आफ दा मैच कृष्णा मिश्र व मैन आफ दा सीरिज का पुरस्कार विकाश यादव को दिया गया । आयोजक विन्धेश्वरी पांडेय व मंगला केसरवानी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।इस दौरान बीरेंद्र पाडेय प्रधान गोइसरा, रमाशंकर तिवारी केशरी पाडेय, आशू दुबेदी, नागेश दुबेदी, रोहित पाडेय, राहुल तिवारी, मनोज तिवारी
