प्रयागराज के लोकप्रिय हाल चाल दस्ते का नाम परिवर्तन हुआ
1 min read
प्रयागराज के लोकप्रिय हाल चाल दस्ते का नाम परिवर्तन हुआ
25, May, 2022, 14:00 Hrs
हाल चाल दस्ता का नाम बदलकर अब जन संवाद दस्ता कर दिया गया है।
100,000 नागरिकों से संवाद का प्राथमिक लक्ष्य हुआ पूरा…
विगत फ़रवरी माह (2022) में इसकी स्थापना के बाद से अब तक इस दस्ते की 25 महिला पुलिसकर्मियों द्वारा प्रयागराज जनपद निवासी कुल क़रीब 100,000 (एक लाख) लोगों से संवाद स्थापित किया जा चुका है।
आज प्रयागराज रेंज आई जी डाक्टर राकेश सिंह और एसएसपी अजय कुमार द्वारा पुनः इस दस्ते की ब्रीफ़िंग और टीम के सदस्यों का उत्साह वर्धन किया गया है। पूरी टीम काफ़ी उत्साहित है, जन सेवा के लिए और भी अधिक मेहनत करने के लिए कटिबद्ध है। आने वाले समय में और भी अधिक सुधार परिलक्षित होंगे…
बतातें चलें कि यह दस्ता आम जन मानस से संवाद करने के लिए एक समर्पित दस्ते के रूप में तैयार किया गया है। चुन कर के महिला आरक्षियों को तैनात किया गया है ताकि वे सहानुभूतिपूर्वक, संवेदनशीलता के साथ सब से संवाद स्थापित करते हुए ना केवल सबकी ख़ैरियत पूछ सकें बल्कि पुलिसिंग के लिए ज़रूरी सूचनाएँ भी प्राप्त कर सकें
घटना होने पर तो कार्यवाही करने पुलिस जाती ही है, परन्तु घटना होने से पहले ही उसकी जड़ तक पहुँच कर घटना होने से रोक दिया जाए, यह बेस्ट पुलिसिंग मानी जाती है। जन संवाद दस्ते के गठन का उद्देश्य इसी लक्ष्य को पूरा करते हुए बेस्ट पुलिसिंग की तरफ़ अग्रसर होना है।