सरकारी चकमार्ग अतिक्रमण मुक्त करने गए हल्का लेखपाल, विरोध के कारण नहीं हो पाया अतिक्रमण मुक्त चक
1 min read
सरकारी चकमार्ग अतिक्रमण मुक्त करने गए हल्का लेखपाल, विरोध के कारण नहीं हो पाया अतिक्रमण मुक्त चकमार्ग
Ain भारत न्यूज़ संवाददाता विधा सागर द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट बारा प्रयागराज
लालापुर तरहार। प्रयागराज जनपद यमुनानगर तहसील बारा थाना लालापुर अंतर्गत गिधार में दिनांक 27 दिसंबर 2025 को विवादित 57,
34,37, नंबर विवादित सरकारी चक मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने हेतु हल्का लेखपाल नागेंद्र मिश्रा स्थानीय थाना लालापुर पुलिस प्रशासन के साथ 57 नंबर चक मार्ग जहां गेहूं बोया गया था उसे ट्रैक्टर से
जोतवाने लगे। 34, और 37 नंबर चकमार्ग को खाली कराया जाना बाकी था तभी वहां गिधार निवासी गुड्डू पांडे ने लेखपाल पर एक पक्षीय कार्रवाई करने का आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए विरोध किया जाने लगा। विरोध के चलते अतिक्रमण की कार्यवाही बाधित हो गई। इस संदर्भ में जब हल्का लेखपाल नागेंद्र मिश्रा से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि यह मामला लगभग 6 महीना से चला आ रहा है। शिकायतकर्ता अर्जुन कुमार मिश्रा ने जिलाधिकारी प्रयागराज सहित तहसील बारा संपूर्ण समाधान दिवस में अवरुद्ध
सार्वजनिक आवागमन के मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया। हल्का लेखपाल एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण कुमार प्रजापति बड़े लाल ने बताया कि पूर्व में धान की खड़ी फसल के समय ही इन विवादित चकमार्गो की पैमाइश की जा चुकी है। अतिक्रमण किए लोगों को हल्का लेखपाल के द्वारा कई बार मौखिक चेतावनी दी गई परंतु लोगों ने चकमार्ग को खाली नहीं किया बल्कि धान काटने के बाद गेहूं, सरसों बो दिया गया। हल्का लेखपाल नागेंद्र मिश्रा ने बताया कि यह सरकारी सार्वजनिक चकमार्ग है
ग्रामीणों के अवरुद्ध आवागमन की समस्या निस्तारण हेतु अगली अतिक्रमण की कार्यवाही शीघ्र ही सुनिश्चित की जाएगी जिसकी सूचना समस्त चकमार्ग से लगे काश्तकारों को दे दी जाएगी।
