बारा प्रयागराज के बारा थाना में युवती की मां ने पुलिस को दी तहरीर
1 min read
बारा प्रयागराज के बारा थाना में युवती की मां ने पुलिस को दी तहरीर
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता विधा सागर द्विवेदी बारा प्रयागराज
बारा थाना क्षेत्र के नीबी ढाल पर घर में सो रही एक युवती से गांव के ही दो लोगों ने बुधवार ते रात छेड़खानी की विरोध करने पर उसके पिटाई कर दी युक्ति की मां दोनों के खिलाफ बारा पुलिस से शिकायत की पुलिस के प्रकरण की जांच कर रही है बारा क्षेत्र के नेवी डाल पर रही रही है युक्ति में घर के बाहर नहीं थे युवती की मां उनकी दो बेटियां सो रही थी आरोप है कि देर रात दो युवक उसके घर में घुस गए और बड़ी बेटी से छेड़छाड़ करने लगे लड़की मां के नींद खुली गई उसे विरोध किया इस पर दोनों युवा के उसके जम की पिटाई करी धमकाते हुए भाग गए गुरुवार को सुबह उसके भाई की पिटाई कर दी गई थी बारा पुलिस को तहरीर दी इंस्पेक्टर तुषार त्यागी ने बताया शिकायत पत्र मिला है मामले की जांच की जा रही है दोषी को बक्सा नहीं जाएगा कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी