दूल्हे की कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे पत्थर से टकराने से एक व्यक्ति की हुई मौत दुल्हा-दुल्हन को लगी हल्की चोटे
1 min read
दूल्हे की कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे पत्थर से टकराने से एक व्यक्ति की हुई मौत दुल्हा-दुल्हन को लगी हल्की चोटे
उमेश चंद सोनी
मेजा, प्रयागराज । मांडारोड से घोरावल मिर्जापुर गई बारात वापस होते समय दूल्हे की कार बामपुर फाटक के समीप अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पत्थर से टकरा गई। जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। दुल्हा-दुल्हन को हल्की चोटे आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मजहर अली निवासी दुर्ग, भिलाई (मध्य प्रदेश) ने अपने बेटे मोहम्मद रजा की शादी अपने ससुराल अड़ार, माण्डारोड से बारात लेकर घोरावल, सोनभद्र निवासी मुख्तार अली के यहां 27 मई को गई थी। शादी संपन्न होने के बाद दुल्हन नरगिस बानों सहित बारात देर रात माण्डारोड वापिस आ रही थी। शनिवार चार बजे भोर में दूल्हा दुल्हन की गाड़ी जैसे ही बामपुर, माण्डा फाटक के पास पहुंची थी कि कार अनियंत्रित होकर गलत साइड में जाकर पत्थर से टकरा गई। टक्कर इतना तेज था कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार दूल्हा दुल्हन को मामूली चोटे आई, लेकिन कार में बैठा तैय्यब अली निवासी गरेथा, मांडा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रियाजुद्दीन निवासी अड़ार का पैर फ्रैक्चर हो गया है। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर मांडा थाना प्रभारी मय फोर्स मौके पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटे।