जनपद वाराणसी:अस्सी घाट से लेकर तुलसी घाट तक अवैध कब्जा
1 min read
जनपद वाराणसी:अस्सी घाट से लेकर तुलसी घाट तक अवैध कब्जा
वाराणसी काशी में अस्सी घाट से लेकर खिड़कियां घाट तक की टूरिज़्म को देखते हुए एवं गंगा के स्नान करने को आए हुए। श्रद्धालुओं के लिए माता और बहनों के लिए वस्त्र चेंज करने का एक पोटा केबिन बनाया जाता है। जो अलग-अलग घाटों पर लगाया गया है। पर क्या मालूम नगर निगम को ठेंगे पर रखते हैं सामने वाला मेरे कुछ भी बिगाड़ नहीं सकता है। ऐसे ही अवैध कब्जे लोगों ने पोटा केविन को अपना आशियाना बना रखा है। कुछ तो दुकान भी खोल रखे हैं।बरहाल समस्या इस बात की होती है कि अगर कोई व्यक्ति या माताओं या बहनो या गंगा में स्नान करने के बाद वस्त्र चेंज करेंगे तो कहां करें। क्योंकि नगर निगम को तो हम ठेंगे पर रखते हैं।सरकार ने आम जनता की सुविधाओं के लिए पोटा केविन सभी घटनाओं पर रखा गया है। पोटा केवल हजारों रुपया खर्च कर दिया जाते हैं। ऐसे ही अवैध कब्जा चलता रहता है। तो हालात कुछ यही होगी कि कोई वस्तु चेंज की जगह ही नहीं होगी।
संदीप कुमार मंडल प्रभारी वाराणसी