प्रयागराज में बड़ा रेल हादसा टला:टूटी पटरी से गुजरी 10 डिब्बों वाली मालगाड़ी, युवक ने लाल रुमाल दिखाकर बचाई जान।
1 min read
प्रयागराज में बड़ा रेल हादसा टला:टूटी पटरी से गुजरी 10 डिब्बों वाली मालगाड़ी, युवक ने लाल रुमाल दिखाकर बचाई जान।
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो चीफ प्रयागराज
प्रयागराज में दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर एक बड़ा रेल हादसा टल गया। न्यू ऊंचडीह-मांडा रोड स्टेशन के बीच दीघिया आरओबी के पास डीएफसी कॉरिडोर पर एक मालगाड़ी के गुजरने के बाद रेलवे ट्रैक टूट गया। हादसे की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ट्रैक टूटने के कुछ ही देर बाद एक और मालगाड़ी उसी रास्ते से गुजरने वाली थी।स्थानीय युवक रामबाबू निषाद की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। उन्होंने दूर से आ रही मालगाड़ी को लाल रुमाल दिखाकर रोकने का प्रयास किया। हालांकि ब्रेक लगाने के बावजूद मालगाड़ी की 10 बोगियां टूटे ट्रैक से गुजर गईं। लोको पायलट और गार्ड सच्चिदानंद तिवारी ने कहा कि अगर रामबाबू ने समय रहते लाल रुमाल नहीं दिखाया होता, तो मालगाड़ी पलट सकती थी।घटना की सूचना मिलते ही न्यू ऊंचडीह स्टेशन के सीनियर एजुकेटर जेएन वर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दो घंटे की मेहनत के बाद दोपहर 11 बजे जैक की मदद से ट्रैक को ठीक कर मालगाड़ी को रवाना किया गया। रेलवे अधिकारियों के अनुसार कड़ाके की ठंड की वजह से ट्रैक टूटा था। मरम्मत के बाद ट्रैक को यातायात के लिए खोल दिया गया है और वेल्डिंग का काम रविवार को किया जाएगा। रेलवे विभाग रामबाबू को उनकी बहादुरी के लिए पुरस्कृत करने की योजना बना रहा है।