तालाब में डूबने से 2 साल के मासूम की मौत:एक साल में तीसरी जान गई, ग्रामीणों ने कहा- तार से घेराबंदी नहीं होने से हो रही दुर्घटनाएं
1 min read
तालाब में डूबने से 2 साल के मासूम की मौत:एक साल में तीसरी जान गई, ग्रामीणों ने कहा- तार से घेराबंदी नहीं होने से हो रही दुर्घटनाएं
AiNभारत news ब्यूरो चीफ प्रयागराज
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक दर्दनाक घटना में 2 वर्षीय बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई। कौंधियारा थाना क्षेत्र की ग्राम सभा एकौनी के मजरा खड़ियान में हुई इस घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है।घटना के अनुसार, पप्पू भारतीय का दो साल का बच्चा अंश अपने घर के पीछे खेल रहा था। खेलते-खेलते वह पास के तालाब के घाट तक पहुंच गया, जहां फिसलकर तालाब में गिर गया। कुछ देर बाद एक ग्रामीण राजा कोटार्य, जो शौच के लिए तालाब की तरफ आया था, बच्चे को तालाब में डूबा देखा और शोर मचाया।ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और बच्चे की मौत हो चुकी थी। स्थानीय निवासी सुधीर कुमार के अनुसार, पिछले एक साल में इसी तालाब में डूबने से दो और किशोरों की मौत हो चुकी है।गंभीर चिंता का विषय यह है कि तालाब के पट्टाधारक मंगला बिंद ने तालाब को कंटीले तार से घेरने का वादा किया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही सुरक्षा उपाय नहीं किए गए तो और दुर्घटनाएं हो सकती हैं।घटना की सूचना डायल 112 और कौंधियारा थाने को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रशासन से मांग की जा रही है कि तालाब की सुरक्षा के लिए तत्काल उचित कदम उठाए जाएं।