September 10, 2025 01:45:50

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

शिक्षा विभाग के अधिकारी के घर में करोड़ों रुपए बरामत।

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

शिक्षा विभाग के अधिकारी के घर में करोड़ों रुपए बरामत।

 

बिहार

खबर सूत्रों के हवाले से

 

बिहार विजिलेंस की टीम ने गुरुवार सुबह बेतिया के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) रजनीकांत प्रवीण के 7 ठिकानों पर छापे मारी की है। ये छापेमारी उनके तैनाती वाले जिले बेतिया में दो जगह, ससुराल समस्तीपुर में दो जगह, समेत बगहा, मधुबनी और दरभंगा में चल रही है। पटना से विजिलेंस की चालीस सदस्यीय टीम बेतिया पहुंची थी। बसंत बिहार इलाके में स्थित DEO के घर में खाद रखने वाली बोरी से एक करोड़ से ज्यादा कैश और गहने मिले। नोटों से भरी बोरियां बेड के अंदर छिपा कर रखी गई थीं। नोट गिनने वाली मशीन से पैसों की गिनती अभी जारी है।

 

बेतिया में DEO ऑफिस के क्लर्क अंजनी कुमार के घर पर भी टीम पहुंची, लेकिन घर पर ताला लगा मिला। सभी लोग फरार हैं।DEO रजनीकांत प्रवीण नालंदा के रहने वाले हैं। इनकी पत्नी स्कूल चलाती हैं। साली भी टीचर है। रजनीकांत तीन साल से बेतिया में पोस्टेड हैं।

 

 

बगहा-समस्तीपुर-दरभंगा के स्कूल में भी रेड बगहा के वाल्मीकि नगर में भी रजनीकांत प्रवीण के एक स्कूल में छापेमारी चल रही है। वहीं समस्तीपुर के बहादुरपुर में शिक्षा पदाधिकारी के ससुराल पर जांच एजेंसी ने दबिश दी है। जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत की सास निर्मला शर्मा रिटायर्ड टीचर हैं, जबकि उनकी पत्नी सुषमा शर्मा समस्तीपुर में तिरहुत एकेडमी हाई स्कूल चलाती हैं। साली पूनम शर्मा समस्तीपुर में ही श्रीकृष्णा हाई स्कूल में टीचर हैं।

 

दरभंगा में बिरला ओपन माइंड स्कूल के रजिस्टर को विजिलेंस की टीम खंगाल रही है। रजनीकांत प्रवीण की पत्नी सुषमा समस्तीपुर के अलावा दरभंगा और बगहा में भी प्राइवेट स्कूल चलाती हैं। बीस साल की नौकरी, करीब दो करोड़ की संपत्ति निगरानी विभाग के मुताबिक, रजनीकांत प्रवीण ने साल 2005 से लेकर अब तक लगभग 1.87 करोड़ रुपए की चल और अचल संपत्ति अर्जित की है। यह संपत्ति उनकी बीस साल की सर्विस से मेल नहीं खाती है। यह संपत्ति अवैध तरीके से अर्जित की गई है। रजनीकांत साल 2005 से नौकरी में है। दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी और अन्य जिलों में वे शिक्षा अधिकारी के रूप में काम कर चुके हैं। उन पर 19-20 साल की नौकरी में अपने पद का दुरुपयोग कर अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें