महाकुंभ आईआईटी बाबा ने महाकुंभ में बदला अपना रूप, हो गए क्लीन सेव, इसके पीछे भी बता दिया ऐसा कारण चौंक जाएंगे आप
1 min read
महाकुंभ आईआईटी बाबा ने महाकुंभ में बदला अपना रूप, हो गए क्लीन सेव, इसके पीछे भी बता दिया ऐसा कारण चौंक जाएंगे आप
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो चीफ प्रयागराज
महाकुंभ में सबसे ज्यादा चर्चा में आए आईआईटी बाबा उर्फ अभय सिंह ने गुरुवार को अपना रूप ही बदल दिया। उनका सोशल मीडिया पर नया स्वरूप देखने को मिल रहा है। उन्होंने अपनी दाढ़ी के साथ मूंछें भी उड़ा दीं और क्लीन सेव हो गए। दाढ़ी-मूंछें उन्होंने खुद अपने ही हाथों से महाकुंभ के कैंप में ही साफ कीं। इस दौरान कुछ यूट्यूबर भी मौजूद रहे और उनका वीडियो बनाया। मीडिया रिपोटर्स की माने तो बाबा ने किसी को वीडियो बनाने से मना भी नहीं किया। एक यूट्यूबर ने तो पूछा भी कि वीडियो बनाएं या बंद कर दें। लेकिन बाबा ने कहा बनाते रहो। क्लीन सेव होने का फैसला अचानक क्यों लिया? इस सवाल का जवाब भी दिया। अभय सिंह ने कहा कि यहां सब चलता रहता है। जब मैं इस यात्रा पर निकला था तो महादेव ने दो ही चीजें बोली थीं। पहली यही थी कि एक जगह पर एक ही रात रहना है। दूसरे लगातार चलते रहना है, आगे बढ़ते रहना है।मीडिया रिपोटर्स की माने तो इसके पीछे अभय सिंह ने कहा कि भगवान शिव के कहे अनुसार चाहे जितना भी चल पाएं, एक किलोमीटर या दो किलोमीटर, बस चलते रहना है। मीडिया से बातचीत में कहा कि उस समय से चलता रहा हूं। इस दौरान सेव करने का समय ही नहीं मिलता था। जब समय मिलता था तब सेव कर लेता था। अब समय मिला तो सेव कर लिया। अभय सिंह ने अपने नए रूप को श्रीकृष्ण से भी जोड़ दिया। कहा कि अभी तक सभी लोग मुझे आईआईटी वाले बाबा बोल रहे हैं। बाबा इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि मैंने दाढ़ी रखी हुई थी। श्रीकृष्ण ने तो कभी दाढ़ी नहीं रखी थी। वह भी तो योगेश्वर थे। उनसे बड़ा तो कोई योगी नहीं था। लेकिन उन्हें कोई श्रीकृष्ण बाबा या श्रीकृष्ण योगी नहीं बोलता था। इसी तरह शिव भी बिना दाढ़ी में दिखाई देते हैं।