नैनी गुरुद्वारा संगत द्वारा साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का प्रकाशउत्सव रविवार को आस्था, श्रद्धा,विश्वास से मनाया जाएगाl
1 min read
नैनी गुरुद्वारा संगत द्वारा साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का प्रकाशउत्सव रविवार को आस्था, श्रद्धा,विश्वास से मनाया जाएगाl
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो चीफ प्रयागराज
हुक्मनामा उपरांत गुरु का अटूट लंगर वरतेगाl
नैनी प्रयागराज /नैनी गुरुद्वारा संगत द्वारा साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी का 358वा प्रकाशउत्सव पर धर्म अनुयायियों की ओर से प्रभातफेरी निकाली गईl
प्रभात फेरी गुरुद्वारा से प्रारंभ होकर विभिन्न रास्ते भर श्रद्धालु वाहेगुरु, वाहेगुरु,जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल,वाहेगुरु जी का खालसा,वाहेगुरु जी की फतेह का उद्घोष करते हुए गुरु की महिमा का पाठ श्रद्धालुओं ने
” इन पुत्रन के शीश पर वार दिए सूत चार,चार मूए ता क्या भया जीवत कई हजार” सूरा सोई पहिचानिए जो लड़े दीन के हेतु पुर्जा,पुर्जा,कट मरे, कबहु न छड़े खेत,के शब्द कीर्तन व प्रसाद वितरित करती हुई संगत चल रही थी लोग घरों से फूलों की वर्षा करते हुए गुरु संगत का आशीर्वाद प्राप्त करते रहेl
सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि गुरु जी ने वर्ण,वर्ग,भेद मिटाकर खालिस मानवता का पथ चलाया गुरुजी व्यक्तित्व में भक्ति,शक्ति और भावुकता का अद्भुत संगम थाl
रविवार को पाठ की संपूर्णता के बाद कीर्तन,कथा,व्याख्यान,अरदास, हुक्मनामा उपरांत गुरु का अटूट लंगर बरतेगाl
सरदार पतविंदर सिंह ने संगत से चरणों में विनम्र निवेदन किया है कि गुरु के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में विभिन्न गुरूमत कार्यक्रम में सेवा,सिमरन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर गुरु का आशीर्वाद प्राप्त कर अपने जीवन सफल करेंl
इस मौके पर सुरेंद्र सिंह,ज्ञानी जसपाल सिंह,चरणजीत सिंह,लखवीर सिंह,परमिंदर सिंह,सरदार पतविंदर सिंह,राजू चड्ढा,जगजीत सिंह सहित
बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहेl
