महाकुंभ में 73 देशों के राजनयिक लगाएंगे संगम में डुबकी:रूस और यूक्रेन के राजदूत भी एकसाथ होंगे शामिल, बड़े हनुमान और अक्षयवट के करेंगे दर्शन
1 min read
महाकुंभ में 73 देशों के राजनयिक लगाएंगे संगम में डुबकी:रूस और यूक्रेन के राजदूत भी एकसाथ होंगे शामिल, बड़े हनुमान और अक्षयवट के करेंगे दर्शन
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो चीफ प्रयागराज
प्रयागराज: महाकुंभ इस बार 73 देशों के राजनयिक पहली बार संगम में स्नान करने जा रहे हैं। परस्पर धुर विरोधी माने जाने वाले रूस और यूक्रेन के राजदूत भी इस ऐतिहासिक आयोजन में एकसाथ शामिल होंगे। यह वैश्विक आयोजन गंगा किनारे भिन्न-भिन्न संस्कृतियों और विचारधाराओं के बीच एक अनोखे तालमेल का संदेश देगा। यहां अमेरिका और बांग्लादेश के भी राजनयिक अमृतकाल के गवाह बनेंगे।मेलाधिकार विजय किरण आनंद ने पुष्टि की कि एक फरवरी को 73 देशों से राजनयिक महाकुंभ की महानता को देखने आ रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को इसके लिए पत्र भी लिखा है।पत्र में कहा है कि दुनियाभर के राजनयिक महाकुंभ नगर में बड़े हनुमान और अक्षयवट के दर्शन करना चाहते हैं। ये सभी विदेशी राजनयिक नाव से संगम नोज पहुंचेंगे और स्नान करेंगे। यहां से वे अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर का दर्शन करने जाएंगे।
इन देशों के राजनयिक आएंगे जापान, अमेरिका, रूस, यूक्रेन, बांग्लादेश, जर्मनी, आर्मेनिया स्लोवेनिया, हंगरी, बेलारूस, सेशल्स, मंगोलिया, कजाकिस्तान, आस्ट्रिया, पेरु, ग्वाटेमाला, मैक्सिको, अल्जीरिया, दक्षिण आफ्रीका, अलसल्वाडोर, चेक रिपब्लिक, बुल्गारिया, जार्डन, जमैका, इरिट्रिया, फिनलैंड, ट्यूनीशिया, फ्रांस, एस्टोनिया, ब्राजील, सूरीनाम, जिंबाब्वे के राजनयिक शामिल हैं।इनके अलावा मलेशिया, माल्टा, भूटान, लेसोथो, स्लोवाक, न्यूजीलैंड, कंबोडिया, किरगिज, चिली, साइप्रस, क्यूबा, नेपाल, रोमानिया, वेनेजुएला, अंगोला, गुयाना, फिजी, कोलंबिया, सीरिया, गिनी, म्यांमार, सोमालिया, इटली, बोत्सवाना, परागुआ, आईसलैंड, लातविया, नीदरलैंड, कैमरून, कनाडा, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, थाईलैंड, पोलैंड व बोलिविया के भी राजनयिक महाकुंभ आएंगे।
