November 5, 2025 16:36:00

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

अस्मिता नाट्य सांस्कृतिक व सामाजिक संस्था ने ड्राइवरों के लिए किया जागरूकता अभियान

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

अस्मिता नाट्य सांस्कृतिक व सामाजिक संस्था ने ड्राइवरों के लिए किया जागरूकता अभियान

 

Ain भारत न्यूज़

हंसराज शर्मा mgs

 

डी डी यू नगर…..(पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर) ।ड्राईबर बन्धू अपने जीवन को कैसे सुरक्षित रक्खे इसी बिषय पर जनपद की अग्रणी रंग संस्था अस्मिता नाट्य सांस्कृतिक व सामाजिक संस्था ने इण्डिन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड डी पो अलीनगर के प्रागण मे नाटक कुछ आप भी सोचे जिसकी परिकल्पना व निर्देशन के साथ साथ अभिनय मे शानदार करने वाले बिजय गुप्ता ने किया जहॉ एक ओर नाटक के माध्यम से यह बताया गया कि अगर आप नियमानुसार अपने टैकर को चलाएगे तो दुर्घटना की सम्भावना से बचे रहेगे ।

समय समय पर अपने गाड़ी की मरम्मत करते रहे इसके साथ ब्रेक, क्लच एक्सिलरेटर लाईट सब कुछ ओके रहे और सबसे बड़ी बात आप स्वस्थ्य रहे तभी गाड़ी की ड्राईबरीग करे. नही तो दुर्घटना की सम्भावना प्रबल रहती है।नाटक मे यह भी दिखाया गया कैसे ड्राइवर एल्कोहॉल का सेवन करके गाड़ी एक्सीडेंट कर देते है। और तेल डीपो के साथ साथ अपने मालि क और अपने परिवार का भी अहित करते है।

नाटक मे बिजय गुप्ता ने ट्रक ड्राईबर की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई प्रमोद अग्रहरि ने बिदुषक, खलासी और उद्घोषक की तिहरी भुमिका निभाई।देवेश महाराज ने भी खलासी की भूमिका की रबिशंकर और अनवर शादात ने अपने भुमिका मे जान दाल दी. महिला पात्र निर्मला पाण्डे ने अपने अनुभव का पूरा प्रमाण देते हुए मॉ की महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए दर्शको के ऑखो मे आंसु ला दिए इसके पहले सुऱक्षा अधिकारी कुनाल जी ने कहा कि हम ड्राईबर बन्धु के लिए या आम जीवन मे भी सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है हमारी मजबूरी नही हमे हर हाल में सुरक्षित रहना है तभी हम अपने कार्य को सफलता पूर्वक कर सकेगे और अपने भविष्य की सुदृण निमार्ण कर सकेगे मौके पर इन्डियन ऑयल डीपो के पदाधिकारी व ड्राईबर बन्धु मौजूद रहे।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें