विशेष लोक अदालत मे 130 वादों को निस्तारित किया
1 min read
कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद
प्रेस विज्ञप्ति
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार आज दिनांक 29.5.2022 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद के तत्वाधान में जनपद न्यायालय इलाहाबाद मे विशेष लोक अदालत (आर्बिट्रेशन के निष्पादन वादों के लिए) का आयोजन प्रातः 10:00 बजे माननीय जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद श्री नलिन कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में किया गया। विशेष लोक अदालत मे 130 वादों को निस्तारित किया गया ।माननीय जनपद न्यायाधीश इलाहाबाद श्री नलिन कुमार श्रीवास्तव द्वारा 6 वादों को निस्तारित किया गया। कमर्शियल कोर्ट द्वारा 14 वादो, अपर जनपद न्यायाधीश- प्रथम द्वारा 5 वादो, अपर जनपद न्यायाधीश-2 द्वारा चार, अपर जनपद न्यायाधीश- तृतीय / नोडल अधिकारी लोक अदालत द्वारा 5 वादो, अपर जनपद न्यायाधीश- 16 द्वारा 10 वादों को निस्तारित किया गया ।यह जानकारी कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद द्वारा दी गई