November 5, 2025 16:36:24

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

प्रयागराज में आवारा कुत्तों से मिलेगी निजात, सिर्फ यहां करें शिकायत… चंद मिनटों में दूर होगी समस्या

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

प्रयागराज में आवारा कुत्तों से मिलेगी निजात, सिर्फ यहां करें शिकायत… चंद मिनटों में दूर होगी समस्या

 

AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो चीफ सतीश द्विवेदी प्रयागराज

 

प्रयागराज। शहर में खूंखार आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर काबू पाने के लिए नगर निगम की ओर से इनका बधियाकरण कराया जा रहा है। बधियाकरण के लिए निगम की ओर से करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी।नगर निगम के अनुसार, शहर में आवारा कुत्तों की संख्या 1.25 लाख से आसपास है। एक आवारा कुत्ता की नसबंदी करने के लिए नगर निगम की ओर से 838 रुपये दिया जाता है। ऐसे में सभी कुत्तों की नसबंदी में 10.40 करोड़ रुपये खर्च किए जा सकता है। शहर की गली- मोहल्लों समेत मुख्य मार्गों पर इनकी दहशत बरकरार है। कदम-कदम पर डेरा डाले कुत्तों के झुंड लोगों पर हमला कर रहे हैं। आवारा कुत्तों की नसबंदी के बावजूद आवारा कुत्तों के आतंक से लोगों को राहत नहीं मिल रही है। शहर का ऐसा कोई इलाका नहीं, जहां खूंखार कुत्ते लोगों को शिकार न बना रहे हों। हालत यह है कि अस्पताल तक सुरक्षित नहीं रह गए हैं। एसआरएन हॉस्पिटल, चिल्ड्रेन हॉस्पिटल, लाला लाजपत राय रोड।अल्लापुर,बघाड़ा,सादियाबाद,शिवकुटी,तेलियरगंज,फाफामऊ रसूलाबाद सहित लगभग सभी मुख्य मार्गों पर इनकी धमा चौकड़ी जारी है।सड़कों से गुजर रहे दुपहिया वाहन सवारों पर हमला कर ये उन्हें काट रहे हैं। घबराए वाहन चालक दुर्घटना का शिकार भी हो रहे हैं।निगम की ओर से जुलाई 2023 से नसबंदी आवारा कुत्तों की नसबंदी प्रक्रिया शुरू है,अब तक 14052 आवारा कुत्तों की नसबंदी की जा चुकी है। शहर में आवारा कुत्तों की नसबंदी मध्य की संस्था द केयर आफ एनीमल्स सोसाइटी कर रही है। 8647 मेल और 5405 फीमेल कुत्तों की नसबंदी की जा चुकी है। एक करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि भी जारी करने की बात कही जा रही है।नगर निगम के पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. विजय अमृतराज ने बताया कि शहर में आवारा कुत्तों की संख्या सवा लाख से अधिक हो चुकी है। उनकी बढ़ती संख्या पर अंकुश लगाने के लिए नसबंदी प्रक्रिया शुरू है। आने वाले दिनों में आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या से लोगों को राहत मिलेगी। नसबंदी में 10 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि खर्च की जाएगी।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें