जसरा बाजार में व्यापारियों ने श्रद्धालुओं को वितरित किया तहरी और पूड़ी सब्जी
1 min read
                जसरा बाजार में व्यापारियों ने श्रद्धालुओं को वितरित किया तहरी और पूड़ी सब्जी
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
जसरा प्रयागराज। बृहस्पतिवार को आस्था के पर्व महाकुंभ प्रयागराज से मौनी अमावस्या के पावन पर्व से स्नान करके वापस लौट रहे श्रद्धालुओं को जसरा बाजार में व्यापारियों एवं समाजसेवियों ने तहरी, पूड़ी सब्जी, पेयजल एवं चाय का वितरण किया, भारी भीड़ के चलते जाम में फंसे यात्रियों नाश्ता कराया गया, जिसको पाते ही यात्रियों ने राहत की सांस ली। मीडिया प्रभारी नीरज केसरवानी ने बताया कि कई घंटे जाम में रहने के कारण यात्री परेशान और हैरान थे। सुबह दस बजे से ही बाजार के समाजसेवी, कार्यकर्ताओं को लेकर पूड़ी सब्जी, तहरी एवं चाय लेकर पहुंचे तो यात्रियों ने राहत पाई। पूड़ी सब्जी और तहरी पाते ही लोगों ने राहत की सांस ली और व्यापारियों का आभार व्यक्त किया। जसरा बाजार के ही समाजसेवी विपिन यादव ने साइकिल से भूखे बच्चों के लिए दूध के वितरण किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से गोपाल दास केसरवानी, पंकज केसरवानी, लल्ला केसरवानी, नीरज केसरवानी, वरुण केसरवानी, राधा लक्ष्मी केसरवानी, जुगनू, पारुल, जैकी, अमरजीत पटेल, आकर्षि, अंकित, राजा सहित दर्जनो लोग मौजूद रहे।
