AIMIM पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के आगमन को लेकर बैठक सम्पन्न हुई
1 min read 
                AIMIM पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के आगमन को लेकर बैठक सम्पन्न हुई
AIN BHARAT NEWS GHAZIPUR
गाजीपुर देवकली ब्लाक भीतरी बाजार में दिनांक 05/02/2025 दिन बुधवार को विधान सभा सैदपुर जिला गाज़ीपुर की बैठक AIMIM पार्टी विधान सभा कार्यालय गुड्डू कटरा भीतरी में सम्पन्न हुई। जिसमें गाज़ीपुर जिला के कार्यकर्ता मौजूद थे बैठक को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष एखलाक अंसारी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली दिनांक 23/02/2025 दिन इतेवार को आगमन हो रहा है जिसमें वह कार्यकर्ता की एक बैठक लेंगे और एक सभा को संबोधित भी करेंगे इसके लिए हम सभी की राए है कि भीतरी स्थिति बाबा पंजाबी शाह रहमतुल्लाह अलैह दरगाह के मैदान को चुना गया है सभी पदाधिकारी की एक ही राए बनी है एखलाक अंसारी ने कहा कि आने वाले 23 तारीख को सैदपुर विधानसभा में आमीम के कार्यकर्ताओं की भारी संख्या में भीड़ रहेगी ,बैठक में हस्मतुल्लाह कुरैशी अध्यक्ष नगर पंचायत सैदपुर,अख्तर अहमद भाई विधान सभा महा सचिव,शमसेर इदरीसी भाई विधान सभा उपाध्यक्ष,आरिफ सिद्दीकी कोषाध्यक्ष विधान सभा,सलामत भाई,वफ़ा भाई,सुलेमान भाई, मसीउद्दीन भाई,हाफिज साहब,शहाबुद्दीन भाई,मास्टर इरफान भाई,अब्दुल्लाह अंसारी भाई,असगर अली भाई,अजहर आसिफ भाई,सोनू भाई,आदि मौजूद रहे,जिसकी अध्यक्षता एख़लाक अंसारी अध्यक्ष विधान सभा सैदपुर व संचालन जनाब सुजीत कुमार साहब सचिव विधान सभा सैदपुर ने किया।

 
                         
                                 
                                 
                                