नहर में पानी न पहुंचने और विद्युत सप्लाई बाधित होने को लेकर किसान यूनियन के लोगों ने किया प्रदर्शन।
1 min read
नहर में पानी न पहुंचने और विद्युत सप्लाई बाधित होने को लेकर किसान यूनियन के लोगों ने किया प्रदर्शन।
Ain भारत News ब्यूरो रिपोर्ट कौशाम्बी
कौशाम्बी भारतीय किसान यूनियन टिकैट गुट की बैठक सोमवार को ब्लाक सरसवा में की गई जिसकी अध्यक्षता शिवराम सरोज ने किया किसानों की तमाम समस्याओं को लेकर नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया और कहा कि किसानों के खेतों तक पानी पहुंचे नहर में पानी सप्लाई ठीक की जाए विद्युत सप्लाई बाधित है उसे बहाल किया जाए बैठक को संबोधित करते हुए युवा अध्यक्ष योगेंद्र कुमार ने कहा कि विधवा वा वृद्धा पेंशन तथा मृत्यु प्रमाण तक में ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा कई कई बार दौड़या जा रहा है जिला प्रवक्ता चंद्रभूषण सोनी ने कहा खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो किसान आंदोलन के बाध्य होगा। नहर का पानी किशनपुर पंप को चलाया जाए और टेल तक पानी पहुंचाया जाए। शाहपुर पावर हाउस में 4:00 बजे ही बिजली काट दी जाती है जिससे आने वाले परीक्षाओ में तैयारी बाधित होगी। सरकार गेहूं धान की एमएससी गारंटी कानून लागू करें बैठक में भोला सिंह, नारायण त्रिपाठी ,बच्चालाल, शिवचरण किशनलाल पुष्पराज सिंह , रामसवारी ,रामकुमारी सुनीता देवी सहित तमाम कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।
