सैदपुर में रेलवे क्रॉसिंग पर लगा भीषण जामः सुपरफास्ट ट्रेन 10 मिनट तक रुकी, स्कूली बच्चे और मरीज एक घंटे तक परेशान
1 min read
सैदपुर में रेलवे क्रॉसिंग पर लगा भीषण जामः सुपरफास्ट ट्रेन 10 मिनट तक रुकी, स्कूली बच्चे और मरीज एक घंटे तक परेशान
AIN BHARAT NEWS GHAZIPUR
3 घंटे पहले
गाजीपुर सैदपुर नगर में रेलवे क्रॉसिंग के पास एक घंटे तक भीषण जाम की स्थिति बनी रही। जाम इतना भयंकर था कि दिल्ली से बलिया जा रही 22582 सुपरफास्ट ट्रेन को भी आउटर सिग्नल पर 10 मिनट तक रुकना पड़ा। करीब एक किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार में स्कूल बसें, एंबुलेंस और निजी वाहन फंसे रहे।तक भीषण जाम की स्थिति बनी रही। जाम इतना भयंकर था कि दिल्ली से बलिया जा रही 22582 सुपरफास्ट ट्रेन को भी आउटर सिग्नल पर 10 मिनट तक रुकना पड़ा। करीब एक किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार में स्कूल बसें, एंबुलेंस और निजी वाहन फंसे रहे।
स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सड़क किनारे अतिक्रमण के कारण पैदल चलने वालों को भी रास्ता नहीं मिल पा रहा था। स्कूल से लौट रहे बच्चे और एंबुलेंस में सवार मरीज भी इस जाम का शिकार हुए। पुलिस को जाम खुलवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
यह समस्या इसलिए और जटिल है क्योंकि यह क्षेत्र कई महत्वपूर्ण मार्गों का संगम स्थल है। यहां गाजीपुर-रामपुरमाझा मार्ग, शादियाबाद-भीतरी मार्ग, गोरखपुर-वाराणसी हाईवे और सैदपुर-सादात राष्ट्रीय मार्ग मिलते हैं।