महाकुंभ: तैतीस लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी
1 min read
महाकुंभ: तैतीस लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी
Ain भारत News ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
प्रयागराज प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में शनिवार को पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े ।
उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार, आज सुबह 9 बजे तक 3.324 मिलियन से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम (गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती का संगम) में डुबकी लगाई।
यूपी सरकार के सूचना विभाग ने कहा कि आज तक लगभग 501.1 मिलियन लोगों ने पवित्र डुबकी लगाई है।
उत्तर प्रदेश प्रशासन के अनुसार, महाकुंभ 500 मिलियन से अधिक प्रत्यक्ष प्रतिभागियों वाला दुनिया का पहला आयोजन बन गया है।
यह संख्या संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस, इंडोनेशिया, ब्राजील, पाकिस्तान और बांग्लादेश सहित कई प्रमुख देशों की जनसंख्या से अधिक है, जिससे महाकुंभदुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक समागम बन गया है। इस बीच, प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए एक विज्ञप्ति के अनुसार नए यातायात और स्नान दिशानिर्देश जारी किए गए जारी निर्देशों के अनुसार परेड मेला क्षेत्र से संगम की ओर स्नान करने आने वाले श्रद्धालु या लोग संगम और परेड क्षेत्र की ओर बने अन्य घाटों पर स्नान कर सकेंगे। झुंसी मेला क्षेत्र से स्नान करने आने वाले श्रद्धालु या लोग झूसी की ओर बने स्नान घाटों पर स्नान कर सकेंगे। अरैली की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी यही नियम लागू है- श्रद्धालु अरैली क्षेत्र में बने स्नान घाटों पर स्नान कर सकेंगे। पूरे महाकुंभ क्षेत्र में ‘नो व्हीकल’ जोन भी लागू किया गया। जारी विज्ञप्ति के अनुसार केवल मेला पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं के लिए जारी किए गए वाहन ही महाकुंभ मेला क्षेत्र में आ सकेंगे। अन्य वाहन मालिक अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करेंगे। साथ ही केवल आपातकालीन या मेडिकल सेवाएं जैसे एंबुलेंस और खाद्य एवं रसद वाहनों को ही अनुमति दी जाएगी। विज्ञप्ति में महाकुंभ में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से प्रशासन और यातायात पुलिस द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करने और सुगम परिवहन और सुरक्षित अनुभव के लिए सहयोग करने की अपील की गई है।उत्तर रेलवे ने श्रद्धालुओं के लिए 15, 16 और 17 फरवरी को दो विशेष वंदे भारत ट्रेनों की भी घोषणा की है।