September 14, 2025 19:13:02

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

प्रयागराज जाने के वाले स्नानार्थियों की सुरक्षा के रेलवे विभाग ने बधाई सुरक्षा

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

प्रयागराज जाने के वाले स्नानार्थियों की सुरक्षा के रेलवे विभाग ने बधाई सुरक्षा

 

Ain भारत न्यूज़

हंसराज शर्मा mgs

 

चंदौली।पीडीडीयू नगर । प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ स्नान के लिये जाने वाले स्नानार्थियों को भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। प्रशासनिक अमले ने यह उम्मीद जताई थी कि माघ पूर्णिमा के बाद महाकुम्भ जाने वालों की भीड़ कुछ कम होगी लेकिन शनिवार से ही पं दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। लोग ट्रेनों से प्रयागराज पहुंचने को आतुर हैं। दिल्ली हादसे के बाद प्रशासनिक अमले को पूरी तरह अलर्ट पर रखा गया है। समाचार दिये जाने तक दैनिक गाड़ियों के अलावा महाकुम्भ स्नानार्थियों से भरी कई स्पेशल ट्रेनों को सुबह तक रवाना किया जा चुका है। बावजूद इसके हुजूम कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित कर उन्हें सुगमतापूर्वक सकुशल ट्रेन में बैठाकर प्रयागराज भेजने में आरपीएफ, जीआरपी के जवानों और स्टेशन अधीक्षक,वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं। वहीं यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रयागराज महाकुम्भ प्रशासन के निर्देश पर स्पेशल ट्रेनों को रोक दिया गया है। बताया जा रहा है कि प्रयाग में भीड़ का अत्यधिक दबाब है जिस कारण भीड़ कुछ कम होने पर श्रद्धालुओं को भेजे जाने का निर्देश मिलने पर स्थानीय रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं को रोक दिया गया है। उन्हें नियंत्रित करने के लिए डीआरएम राजेश गुप्ता की मौजूदगी में वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेतिन बी.राज ने स्वयं मोर्चा संभाल रखा है। जबकि वरीय मण्डल वाणिज्य प्रबंधक सुधांशु रंजन व एसीएम लगातार प्लेटफार्म पर चक्रमण कर अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दे रहे हैं। मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता पल पल की रिपोर्ट ले रहे हैं। यहीं नहीं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांगहे व रेलवे सुरक्षा बल (RPF) वरीय सुरक्षा आयुक्त जेथिन. बी. राज संग मौके पर पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा भी ले रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों की पूरी टीम रेल अधिकारियों संग सहयोग में लगी है और समय समय पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा रहा है। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के भीड़ पर निगाह रखने के लिए स्टेशन निदेशक रूम में स्थापित कंट्रोल रूम से यहां चौबीस घंटे के लिए मंडल स्तरीय एक अधिकारी की ड्यूटी लगी हुई है। यहीं नहीं यहां सुरक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता विभाग की टीम को भी सफाई करने में पसीने छूट रहे हैं। इस संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधांशु रंजन ने बताया कि भीड़ पर निगरानी के साथ ही अन्य सुविधाओं पर भी रेलवे द्वारा पूरा ध्यान रखा जा रहा है। कहीं से किसी को कोई परेशानी न हो इसपर विशेष ध्यान है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए डीडीयू स्टेशन के मुख्य गेट पर ही यात्री सहायता केंद्र की स्थापना की गई है। प्लेटफॉर्म पर अत्यधिक भीड़ न हो इसलिये श्रद्धालुओं को बाहर ही रोका गया है।आरपीएफ, जीआरपी के अधिकारियों के साथ ही वाणिज्य विभाग के अधिकारियों की टीम तैनात की गई है। यहां टीटीई यात्रियों को सही जानकारी दे रहे हैं। बार बार अपील की जा रही है कि धैर्य बनाये रखे।अफवाह न उड़ाये। प्रयागराज से हरी झंडी मिलने के बाद कुम्भ स्पेशल ट्रेनों को भेजा जायेगा।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें