September 15, 2025 03:08:44

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

एकादशी पर एक करोड़ से ज्यादा ने किया महाकुंभ में स्नान, अब तक 63 करोड़ ने

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

एकादशी पर एक करोड़ से ज्यादा ने किया महाकुंभ में स्नान, अब तक 63 करोड़ ने

 

AiN भारत न्यूज़ संवाददाता विनीत द्विवेदी ब्लाक शंकरगढ़ प्रयागराज

 

प्रयागराज। महाकुंभ का छठवां और आखिरी प्रमुख स्नान पर्व बुधवार को महाशिवरात्रि के साथ पूरा हो जाएगा। इस स्नान पर्व के लिए तैयारियों को तेज कर दिया गया है। सोमवार को अफसरों ने तैयारियां परखीं। महाशिवरात्रि से दो दिन पहले सोमवार और एकादशी के संयोग के कारण मेला क्षेत्र में एक बार फिर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा। भोर से ही स्नान के लिए आने वालों का क्रम जारी रहा। भीड़ और जाम के कारण जो लोग इस महाकुंभ में अब तक स्नान नहीं कर सके वो सभी अब आ रहे हैं।प्रशासनिक अफसरों का दावा है कि सोमवार को भी एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा-यमुना और सरस्वती की धारा में पुण्य की डुबकी लगाई। सोमवार की रात आठ बजे तक 1.30 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया, जिसके साथ ही स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़कर 63.36 करोड़ हो गई है। अब शहरियों का स्नान हुआ तेजः मेला क्षेत्र में दूर दराज से आए श्रद्धालु पैदल चलकर मेला क्षेत्र में तो पहुंच ही रहे हैं, लेकिन अब स्थानीय लोगों का जाना भी बढ़ रहा है।दरअसल, भीड़ के कारण शहर और आसपास के जो लोग स्नान के लिए नहीं पहुंच सके थे वो अब स्नान के लिए आने लगे हैं। जीटी जवाहर चौराहे पर मेला क्षेत्र में प्रवेश के लिए सबसे ज्यादा शहरियों के वाहन दिख रहे हैं। लोगों का कहना है कि अब एक दिन का ही महाकुम्भ बचा है, ऐसे में अब स्नान करना बेहद जरूरी है। चूक गए तो अब यह मौका नहीं मिलेगा।पिछले दिनों प्रयागराज आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 और 26 फरवरी को सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद मेला प्रशासन के अफसरों ने बैठक कर व्यवस्थाएं देखी। डीएम मेला विजय किरन आनंद ने अफसरों को जरूरत के अनुसार जोनल प्लान लागू करने के लिए कहा। निर्देश दिया कि लोगों का आवागमन प्रभावित नहीं होना चाहिए। प्रबंध ऐसा होना चाहिए कि मेला क्षेत्र में जाम न लगे। इसके लिए निकास के मार्गों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात रहे। घाटों पर भीड़ के दबाव पर नजर रखें। हर वक्त एक व्यक्ति आईट्रिपलसी में भीड़ नियंत्रण की तैयारी को देखता रहे। जरूरत के अनुसार मैसेज आगे बढ़ाए। जिससे टीम समय रहते सतर्क रहेमहाकुम्भ में अब तक स्नान करने वालों की संख्या 63 करोड़ पार कर गई है। सोमवार शाम चार बजे तक एक करोड़ पांच लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया था। रविवार रात जारी आंकड़ों में स्नान करने वालों की संख्या 62 करोड़ छह लाख बताई गई थी, जबकि इसमें सोमवार का आंकड़ा जोड़ दिया जाए तो कुल संख्या 63.36 करोड़ पार कर रही है।25 और 26 फरवरी को मेला क्षेत्र की सभी पार्किंग को पहले भरा जाएगा। बाद में शहर की पार्किंग भरी जाएगी। अफसरों का कहना है कि प्रयास यही है कि किसी को स्नान में समस्या न हो।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें