यूपी व बिहार से बड़ी व महत्वपूर्ण खबरें
1 min read
यूपी व बिहार से बड़ी व महत्वपूर्ण खबरें
महाकुंभ में बने कई गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड,आज सौंपे गए सर्टिफिकेट,गदगद हुए सीएम योगी
प्रयागराज।संगम की रेती पर 13 जनवरी से विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ शुरू हुआ था। 45 दिनों तक आयोजित हुए महाकुंभ का महाशिवरात्रि पर समापन हो गया। 45 दिन के इस अभूतपूर्व आयोजन की चर्चा पूरे विश्व में हो रही है।अभूतपूर्व इसलिए क्योंकि विश्वभर के लोगों ने आस्था की ऐसी सुनामी इससे पहले कभी नहीं देखी। 45 दिनों में 66 करोड़ तीस लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई।हर दिन सवा करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु महाकुंभ पहुंचे,50 लाख से ज्यादा विदेशी श्रद्धालु आए,70 से ज्यादा देशों के श्रद्धालु महाकुम्भ पहुंचे।पूरा विश्व यह देखकर हैरान है कि अमेरिका से दोगुनी आबादी और विश्वभर के 100 से ज्यादा देशों की कुल पॉपुलेशन से ज्यादा लोग महाकुंभ पहुंचे थे।बता दें कि मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ की घटना से महाकुम्भ की छवि थोड़ी धूमिल हुई,लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था पर इस घटना का कोई खास असर नहीं पड़ा और आगमन अनवरत जारी रहा।भगदड़ में 30 श्रध्दालुओं की मृत्यु हो गई थी।
70 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी थे तैनात
बड़ी बात यह है कि महाकुम्भ कोई सरकारी आयोजन नहीं था, ये सनातन की पंरपरा और भारत की सांस्कृतिक शक्ति का प्रतीक महाकुंभ था। महाकुंभ में 37 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे,14 हजार से ज्यादा होमगार्ड्स थे,सीआरपीफ जवानों की तैनाती की गई थी। कुल 70 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात थे और बड़ी बात ये है कि महाकुंभ के समापन के मौके पर श्रद्धालुओं ने सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की जमकर तारीफ की।महाकुंभ अपनी स्वच्छता को लेकर भी चर्चा में रहा,जिसमें स्वच्छता कर्मियों की अहम भूमिका रही।
रिकॉर्ड वाला महाकुंभ
66.30 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आए
अमेरिका की आबादी से दोगुने श्रद्धालु पहुंचे
193 देशों की आबादी से ज्यादा महाकुंभ में आए
सिर्फ भारत-चीन की आबादी महाकुंभ आए श्रद्धालुओं से ज्यादा
120 करोड़ हिंदुओं में से 66 करोड़ से ज्यादा ने आस्था की डुबकी लगाई
दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम से 166 गुना बड़ा मेला एरिया
4 हजार हेक्टेयर में महाकुंभ मेला जोन का स्ट्रक्चर
4 लाख से ज्यादा टेंट-तंबू, 1.5 लाख टॉयलेट बने
स्वच्छता का बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
आपको बता दें कि इस बार महाकुंभ में सिर्फ श्रद्धालुओं की संख्या का रिकॉर्ड नहीं बना,स्वच्छता का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है।महाकुंभ में 4 जोन्स में एक साथ 19 हजार सफाईकर्मियों ने सफाई करके,झाड़ू लगाकर एक नई मिसाल पेश की है। सफाईकर्मियों की इस पहल को वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज करने के लिए गिनीज बुक की टीम भी मौजूद थी। 2019 के कुंभ में जहां 10 हजार सफाईकर्मियों ने एक साथ झाड़ू लगाकर ये रिकॉर्ड बनाया था,लेकिन इस बार ये संख्या 19 हजार थी।
गंगा सफाई का रिकॉर्ड बना, 4 अलग अलग स्थानों पर 360 लोगों द्वारा सफाई करने का रिकॉर्ड
हैंड पेंटिंग में – 10,102 लोगों का रिकॉर्ड, पहले 7660 लोगों का था।
झाडू लगाने में- 19000 लोगों का रिकॉर्ड बना, पहले 10,000 लोगों का था।
पीएम से लेकर कई राज्यों को मुख्यमंत्रियों,फिल्मी सितारों ने लगाई आस्था की डुबकी
महाकुंभ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों,फिल्मी सितारों और खेल जगत,उद्योग जगत की हस्तियों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई और योगी सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना की।
सीएम योगी ने 45 दिनों में 10 बार महाकुंभ नगर का किया दौरा
महाकुंभ के आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री योगी शुरू से ही गंभीर रहे।सीएम ने 45 दिनों में 10 बार महाकुंभ नगर आकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।इसके अलावा सीएम ने लखनऊ और गोरखपुर में नियंत्रण कक्ष से महाकुम्भ पर पैनी नजर रखी।
योगी मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द,दो से तीन मंत्रियों की हो सकती है छुट्टी,75 पार हो चुके नेताओं को दिया जाएगा आराम,ब्राह्मण हो सकता है पार्टी का अगला अध्यक्ष
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 10 दिन के अंदर योगी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है।नए मंत्रिमंडल में तीन से चार नए चेहरे शामिल हो सकते हैं,खराब प्रदर्शन और भ्रष्टाचार की शिकायतों के आधार पर दो से तीन मंत्रियों की छुट्टी भी हो सकती है,कई मंत्रियों के विभाग भी बदले जाएंगे। 75 पार हो चुके नेताओं को आराम दिया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने राज्यस्तर से फीडबैक लेकर अपना होमवर्क पूरा कर लिया है।इस बार मंत्रिमंडल में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का कद बढ़ेगा।
बता दें कि मंत्रिमंडल में नये चेहरों को शामिल करने का उद्देश्य कार्यकर्ताओं को 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए संदेश देना भी है कि पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं की अनदेखी नहीं होने दी जाएगी।हाल ही में सम्पन्न हुए विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने अयोध्या जिले की प्रतिष्ठित मिल्कीपुर सीट सहित 10 में से आठ सीटों पर जीत दर्ज की थी।
ब्राह्मण हो सकता है भाजपा का अगला प्रदेश अध्यक्ष
भाजपा का अगला प्रदेश अध्यक्ष ब्राह्मण हो सकता है।इसका ऐलान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के ऐलान से पहले हो सकता है। पहले भी इस तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा के नये अध्यक्ष का ऐलान हो सकता है।दिल्ली में भाजपा ने 27 साल का सियासी वनवास खत्म सरकार बनाई है।अब सबकी नजरे भाजपा के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हैं।वहीं यूपी प्रदेश अध्यक्ष का नाम भी चौंका सकता है।
जल्द जारी होगी जिलाध्यक्षों की सूची
भाजपा के जिलाध्यक्षों की सूची भी जल्द जारी हो सकती है।प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी इस पर स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं। चौधरी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव और महाकुंभ के आयोजन की वजह से प्रक्रिया कुछ धीमी हुई।जिलाध्यक्षों की सूची जारी होने में अब कहीं कोई पेंच नहीं है।चौधरी ने कहा कि बहुत जल्द ही जिलाध्यक्षों की सूची जारी की जाएगी। सूची जारी होने में जो भी बिंदु सामने आए थे, सभी का निस्तारण हो गया है। भाजपा का संगठन सर्वव्यापी और सर्वस्पर्शी है। समाज के सभी वर्गों में हमारा प्रतिनिधित्व है। चौधरी ने कहा कि हमारा ही एक ऐसा संगठन है, जिसमें महिलाओं और अनुसूचित जाति समेत सभी वर्गों के लिए काम करने के समान अवसर दिए गए हैं और आगे भी इसका ख्याल रखा जाएगा।
मदिरा की दुकानों के आवंटन हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि एक दिन बढ़ी_
_दुकानों के आवंटन हेतु अब तक 365268 आवेदन प्राप्त हुए_
प्रदेश में देशी मदिरा, कम्पोजिट शाप, माडल शाप एवं भांग की फुटकर दुकानों की ई-लाटरी से आवंटन हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि कल दिनांक 28 फरवरी को सायं 05ः00 बजे तक के लिए बढ़ा दी गई है। पहले 27 फरवरी तक आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित थी।
यह जानकरी आबकारी आयुक्त, श्री आदर्श सिंह ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि आबकारी नीति वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत समस्त 27,308 देशी मदिरा, कम्पोजिट शाप, माडल शाप एवं भांग की फुटकर दुकानों की ई-लाटरी से पंजीकरण हेतु आज 27 फरवरी की सायं तक कुल 365268 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं और इससे 1987.19 करोड़ रुपये की प्रोसेसिंग फीस भी मिली हैं। उन्होंने बताया कि ई-लाटरी आगामी 06 मार्च, 2025 को खोली जाएगी। पारदर्शी रूप से अनुज्ञापियों का चयन आनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा।
थाना प्रभारी को घसीटते हुए ले गई एंटी करप्शन की टीम, 30 हजार घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया
मिर्जापुर: एंटी करप्शन की टीम ने गुरुवार को चील्ह थाने के इंचार्ज इंस्पेक्टर शिव शंकर सिंह को 30 हजार रुपये की घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया दरअसल, मुकदमा दर्ज करने के लिए इंस्पेक्टर ने पीड़ित से ये पैसे मांगे थे. जिसकी शिकायत एंटी करप्शन से की गई थी. इंस्पेक्टर को उसी के थाने में घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया. एंटी करप्शन की टीम थाना प्रभारी को घसीटते हुए अपनी गाड़ी तक ले गई, जिसके बाद उसे शहर कोतवाली ले जाया गया.
चील्ह थाना प्रांगण में उस समय हड़कंप मच गया जब एंटी करप्शन की टीम थाना प्रभारी शिव शंकर सिंह को ही घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद थाना प्रभारी गिड़गिड़ाता रहा. लेकिन एंटी करप्शन की टीम ने उसकी एक नहीं सुनी. थाना प्रभारी को घसीटते हुए गाड़ी तक ले गई. इससे पहले टीम ने थाना प्रभारी को पकड़ने के लिए तैयारी कर ली थी. जैसे ही पीड़ित ने पैसे थमाए, टीम ने थाना प्रभारी को पकड़ लिया.
दरअसल, चील्ह थाना क्षेत्र के शिकायतकर्ता की भांजी के साथ चंदौली के एक युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी मामले में युवक के खिलाफ शिकायतकर्ता मुकदमा लिखवाना चाहता था. कई बार थाने से लेकर पुलिस अधीक्षक तक चक्कर काटा, लेकिन पुलिस ने नहीं कार्रवाई की. मुकदमा लिखने के एवज में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शिव शंकर सिंह ने शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपये की डिमांड की. हालांकि शिकायतकर्ता ने इतने पैसे देने से इंकार किया. इसके बाद इसकी शिकायत एंटी करप्शन मिर्जापुर मंडल ईकाई से की गई. एंटी करप्शन की टीम ने शिकायतकर्ता से संपर्क साधा. फिर गुरुवार को शिकायतकर्ता थाना प्रभारी को घूस देने गया. इस दौरान 30000 रुपए की रिश्वत लेते एंटी करप्शन की टीम ने थाना प्रभारी शिव शंकर को थाने में ही पकड़ लिया. पकड़े जाने के बाद थाना प्रभारी गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन एंटी करप्शन की टीम उसे घसीटते हुए शहर कोतवाली ले गई, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
एंटी करप्शन टीम के प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि मुकदमा लिखने के एवज में थाना प्रभारी शिव शंकर सिंह पीड़ित से पैसा मांग रहा था. पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी. थाना प्रभारी को 30 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया है. मुकदमा लिखकर जेल भेजा गया है.
बता दें कि मिर्जापुर में घूस लेने का यह पहला मामला नहीं है. इसके दो दिन पहले ही जिगना थाने के हल्का दारोगा शकील अहमद को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते एंटी करप्शन की टीम ने पकड़ा था. इसके पहले जिगना थाने के ही दारोगा सुरेंद्र कुमार को घूस मांगने के आरोप में सस्पेंड किया जा चुका है.
बाराबंकी में सीओ हैदरगढ़ का पेशकार-चौकीदार रिश्वत लेते गिरफ्तार: बाराबंकी में गुरुवार को एंटी करप्शन टीम ने सीओ हैदरगढ़ के पेशकार और चौकीदार को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पेशकार एक मुकदमे में आरोपी का नाम निकालने के नाम पर 30 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था. गुरुवार को एंटी करप्शन यूनिट अयोध्या की टीम प्रभारी अनुराधा सिंह के नेतृत्व में हैदरगढ़ थाने के सीओ कार्यालय पहुंची और कार्यालय में पेशकार दीवान अशोक कुमार पांडे को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. यह रिश्वत चौकीदार रामकुमार के जरिये ली जा रही थी. एंटी करप्शन टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. एंटी करप्शन ट्रैप टीम प्रभारी अनुराधा सिंह ने बताया कि ग्राम भिखारी खेड़ा मजरे सहावर निवासी रवि चन्द्र से एक मुकदमे में नाम निकालने के नाम पर 30 हजार रुपये रिश्वत ली गई थी।
बाप-बेटे ने मिलकर बच्चे की चाकू घोंप कर की थी हत्या, 16 साल बाद एक दोषी को आजीवन कारावास
कौशांबी: जिले में करीब 16 साल पहले हुई मासूम बच्चे की हत्या मामले में जिला कोर्ट ने फैसला सुनाया है. अपर सत्र न्यायाधीश ने मासूम की हत्या के आरोपी को दोषी कर देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. दोषी पर 19 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है.
अभियोजन पक्ष के अनुसार, मंझनपुर थाना क्षेत्र के कादीपुर गांव में बच्चे की हत्या की गई थी. कादीपुर गांव के रहने वाले लक्ष्मी नारायण 19 मई 2008 को मंझनपुर थाने में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव के ही रहने वाले अश्वनी कुमार अपने बेटे के साथ मिलकर बेटे राधवेन्द्र नारायण को 19 मई की सुबह आम तोड़ने के बहाने से बुलाकर ले गए. देर शाम हो जाने के बावजूद भी बेटा वापस नहीं आया. जब उन्होंने अश्वनी कुमार से पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया था.
मंझनपुर पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की. पुलिस जांच में पता चला कि अश्वनी कुमार ने मासूम राघवेंद्र नारायण की चाकू से घोप कर हत्या कर दी है. दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर शव बरामद किया गया था. इस मामले में मंझनपुर पुलिस ने अश्वनी कुमार और उसके नाबालिग बेटे के खिलाफ चार्जशीट न्यायालय में दाखिल किया. मामला अपर सत्र न्यायाधीश आभा पाल की अदालत में पेश हुआ.
शासकीय अधिवक्ता अनिल कुमार चौधरी ने इस मामले में 15 गवाहों की गवाही न्यायालय में करवाया. अपर सत्र न्यायाधीश आभा पाल ने गुरुवार को गवाहों को सुनने और पत्रावली के अवलोकन के बाद अश्वनी कुमार को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही दोषी पर 19 हजार की अर्थदंड से भी दंडित किया है. वही, अश्वनी कुमार के बेटा नाबालिग होने की वजह से उसकी पत्रावली बाल न्यायालय में भेज दिया गया है।
ओमप्रकाश राजभर का सपा पर तंज; मुसलमानों और पिछड़ों का वोट लेकर कहते हैं, मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम?
आजमगढ़: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख और पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. राजभर ने अतरौलिया डाकबंगले पर अपने विभाग की समीक्षा बैठक अधिकारियों के साथ की. बैठक में मंत्री ने विभाग के कार्यों को लेकर दिशा-निर्देश दिए समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि महाकुंभ के सफल आयोजन पर देश के प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता हूं. दोनों लोगों के कुशल नेतृत्व और सूझबूझ के साथ सकुशल महाकुंभ को सफल हुआ है. पूरी दुनिया में इतना बड़ा कार्य पहली बार हुआ है. 66 करोड़ लोगों को स्नान कराना और उनको सुरक्षित अपने घर पहुंचाना, यह भूमिका निभाना कोई खिलवाड़ नहीं. विपक्ष इस पर भी सवाल उठाता है.
राजभर ने कहा कि विपक्ष कुछ सही बात भी कर लिया करें. पुलिस ने जिस बहादुरी के साथ लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन करते हुए सकुशल महाकुंभ को सफल कराया और कहीं भी हथियार नहीं चलाया. 66 करोड़ को स्नान करवा कर उनके घर पहुंचा दिया, इसकी तो तारीफ करनी ही चाहिए.
समाजवादी पार्टी के रावण वाले बयान पर तंज करते हुए मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि रावण को क्यों बदनाम कर रहे हैं, वह अपने अंदर देखें, मानव के भेष में भी मानव का हक लूट रहे है. 27 प्रतिशत आरक्षण किसी को दिए क्या, यह खुद लुटेरे हैं. अति पिछड़ों का हक लूटा. 18 फीसदी वोट मुसलमानों का लेकर उन्हें झुनझुना पकड़ा दिए. वोट के लिए बोलते हैं कि आ जाओ. जब वोट अति पिछड़ों का ले लेते हैं फिर सरकार बनाकर गाना सुनाते हैं कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है.राजभर ने कहा कि आजमगढ़ के दसों विधानसभा को तैयार कर रहे हैं. सभी विधानसभा के कार्यों की समीक्षा हम करते रहते हैं. 2027 में 10 सीटों पर अहंकार और घमंड चकनाचूर कर देंगे. लोगों को गुमराह कर वोट लिया था।
संभल हिंसा: 17 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज, मारे गए लोगों के परिजनों को जमीयत उलमा-ए-हिंद ने दिए एक-एक लाख रुपये
संभल: संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दाैरान हुई हिंसा में मारे गए पांच लोगों के परिजनों को जमीयत उलमा-ए-हिंद ने एक-एक लाख रुपये की सहायता दी है. इससे पहले जमीयत उलेमा ए हिंद की ओर से मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद उपलब्ध कराई गई थी.
आपको बता दें कि संभल में बीते साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने के दावे को लेकर सर्वे हुआ था, जिसमें पांच लोगों की मौत हुई थी. इस हिंसा के बाद समाजवादी पार्टी की ओर से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये के चेक बांटे गए थे.
दिल्ली और गुजरात से आई टीम: जमीयत उलेमा ए हिंद ने भी संभल पहुंचकर मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये के ड्राफ्ट सौंपे थे. गुरुवार को एक बार फिर दिल्ली और गुजरात से जमीयत उलेमा ए हिंद की चार सदस्यीय टीम संभल पहुंची.
यहां इन्होंने शाही जामा मस्जिद में नमाज अदा की. इसके बाद मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की और आर्थिक मदद उपलब्ध कराई. इस दौरान जमीयत उलेमा ए हिंद दिल्ली से पहुंचे हकीमुद्दीन कासमी ने बताया कि संभल हिंसा में जो लोग शहीद हुए थे उनके परिवारों को आर्थिक सहायता दी गई है.
संभल हिंसा मामले में 17 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज : वहीं संभल हिंसा मामले में जेल में बंद 17 आरोपियों की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया. अब तक 59 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज हो चुकी है. मामले में पुलिस अब तक 80 आरोपियों को जेल भेज चुकी है.
शासकीय वकील हरि प्रकाश सैनी ने बताया कि संभल हिंसा मामले में अब तक 59 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज की जा चुकी है. सभी आरोपियों पर गंभीर आरोप हैं।
अब्दुल्ला आजम रामपुर कोर्ट में पेश हुए; 35 मामलों में लगाई हाजिरी, दो दिन पहले जेल से हुए हैं रिहा
रामपुर : सपा के पूर्व विधायक और आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम गुरुवार को दो मुकदमों की सुनवाई के मामले में कोर्ट में पेश हुए. अदालत से सजायाफ्ता अब्दुल्ला आजम दो दिन पहले ही जमानत पर हरदोई जेल से रिहा हुए हैं.
गुरुवार को रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में क्वालिटी बार समेत कई मामलों में सुनवाई होनी थी. बार की हड़ताल की वजह से सुनवाई नहीं हो सकी. अब्दुल्ला ने कोर्ट में करीब 35 मामलों में उपस्थिति दर्ज कराई. इसके बाद कोर्ट से चले गए.
अब्दुल्ला खान के खिलाफ 45 केस थे, सभी में जमानत मिलने के बाद मंगलवार को जेल से बाहर आए. अब्दुल्ला आजम खान के वकील जुबैर अहमद खान ने बताया कि अब्दुल्ला आजम खान के कई मामले चल रहे हैं.आज 30 से 35 मामले लगे थे. इसी को लेकर अब्दुल्ला कोर्ट में पेश हुए. आजम खान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए. बार की हड़ताल की वजह से कोई अगली तारीख मिली नहीं है।
बिहार
पटना में रानीपुर और पहाड़ी मौजे के लोगों को जमीन खाली करना होगा, पटना HC का आदेश
पटना : पटना हाईकोर्ट ने पटना मेट्रो यार्ड के मामले राज्य सरकार को बड़ी राहत दी है. पटना के बैरिया स्थित मेट्रो रेल टर्मिनल और यार्ड को लेकर हुए कानूनी विवाद को खत्म करते हुए हाई कोर्ट ने इस मामले में रानीपुर और पहाड़ी मौजे के भू स्वामियों को राहत देने से इनकार करते हुए उनकी दर्जनों अपीलों को खारिज कर दिया है. एक्टिंग चीफ जस्टिस आशुतोष कुमार एवं जस्टिस पार्थ सारथी की खंडपीठ ने रंजीत कुमार व अन्य की तरफ से दायर हुई 20 से अधिक अपीलों को निष्पादित/खारिज करते हुए ये निर्णय सुनाया.
पटना HC से राज्य सरकार को राहत : वहीं दूसरी ओर इसी मामले में राज्य सरकार को राहत देते हुए हाई कोर्ट ने अपने सिंगल बेंच के उस फैसले को संशोधित किया. इसके अंतर्गत सरकार को 2014 में तय हुई जमीनों की न्यूनतम मूल्य को अद्यतन संशोधित कर उन भू-धारियों को उनकी अर्जित हुई जमीन के बदले मिली मुआवजे की राशि को अनिवार्यतः बढ़ा कर देने का निर्देश हुआ था.
बढ़े हुए मुआवजा राशि देने की बाध्यता खत्म : इसके साथ ही राज्य सरकार की ओर से दायर हुई चार अपीलों को अंशतः मंजूर करते हुए सरकार को मेट्रो रेल हेतु अर्जित जमीन के बदले बढ़े हुए अवार्ड (मुआवजा) राशि देने की बाध्यता को खत्म कर दिया. राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता पीके शाही और किन्कर कुमार ने बहस किया था, जबकि भू धारी अपीलार्थियों की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील अखिल सिब्बल ने कोर्ट के समक्ष पक्ष प्रस्तुत किया.
हाईकोर्ट में दायर हुई थी रिट याचिका : पटना के बैरिया स्थित बन रहे पटना मेट्रो रेल हेतु टर्मिनल निर्माण के लिए जिन जमीनों को चिन्हित कर अर्जित किया गया, उनके भूमिधारकों ने हाई कोर्ट के समक्ष रिट याचिका दायर कर मेट्रो रेल टर्मिनल की जगह को दूसरी जगह स्थानांतरित करने का अनुरोध किया. उनकी ओर से ये कहा गया कि अर्जित जमीन पर घनी आबादी मकान बना कर रह रही है. विस्थापितों उनको पुनर्वास करने हेतु सरकार ने नए भू अर्जन कानून के तहत कोई कार्रवाई नहीं की है.
सिंगल बेंच ने क्या आदेश दिया ? : जस्टिस अनिल कुमार सिन्हा की सिंगल बेंच ने दिसंबर 2023 में यह निर्णय दिया था कि व्यापक जनहित में मेट्रो रेल टर्मिनल/यार्ड की जमीन के साथ छेड़छाड़ न्यायोचित नहीं है. हालांकि एकलपीठ ने राज्य सरकार से दिए गए मुआवजे पर नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिया था कि एक दशक पुराने न्यूनतम सर्किल रेट पर जमीनों का मूल्य काफी कम है. सरकार को एमवीआर को अद्यतन रिवाइज कर वर्तमान दर से भू धारियों को बढ़ा हुआ मुआवजा राशि अदा करें.
फैसले को डबल बेंच में दी गई चुनौती : सिंगल बेंच के इस निर्णय के विरुद्ध रंजीत कुमार, ललिता देवी एवं पहाड़ी व रानीपुर मौजे के दर्जनों भू धारियों/ मकान के मालिकों ने, जिनकी जमीन वो मकान मेट्रो रेल यार्ड हेतु अधिग्रहित हुए थे, इन्होंने हाईकोर्ट के डिवीजन बेंच में अपील दायर कर सिंगल बेंच के आदेश को चुनौती दी. साथ ही अनुरोध किया कि मुआवजे की बजाये उनकी अधिग्रहीत जमीनों को वापस किया जाए.
मकान मालिकों का कहना था कि इतने बड़े पैमाने पर सौ से अधिक परिवारों को पटना शहर में बसाना संभव नहीं है. अपीलार्थियों की तरफ से वरीय अधिवक्ता अखिल सिब्बल ने कोर्ट को बताया कि भू अर्जन संबंध में आपत्ति दर्ज करने का समय ही नहीं मिला. एक ओर जहां कोरोना की घातक दूसरी मार से लोग उबर नहीं पा रहे थे, वहीं दूसरी ओर 1 जून 2021 को अखबारों से आमंत्रित जनता से मांगी गई आपत्ति और सामाजिक प्रभाव के प्राक्कलन हेतु मांगी गई सलाह को 3 जून 2021 को ही निपटारा कर दिया गया. कोर्ट को बताया कि भारत के किसी भी जगह ऐसे अफरा-तफरी वाला भू अर्जन किसी ने नहीं किया होगा।
पटना में महिला की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या, शाम को घर से निकली थी काम करने
पटना: राजधानी पटना के शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर मिडिल स्कूल के पास एक महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर हत्या कर दी गई. इसके बाद उसके शव को फेंक दिया गया. मृतका की पहचान गुड़िया देवी के रूप में हुई है, जो पिछले दो-तीन साल से डिफेंस कॉलानी सहित आसपास के इलाकों में झाड़ू पोछा का काम करती थी.
पटना में महिला की हत्या: वहीं घटना की सूचना मिलते ही दानापुर एएसपी भानुप्रताप सिंह और शाहपुर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार आनंद दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए. मृतका गुड़िया देवी के पति धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शाम 6 बजे वो घर से काम करने के लिये निकली थी. जिसके बाद वो देर रात घर नहीं लौटी.
घर से काम करने निकली थी महिला: उन्होंने मोबाइल पर कॉल किया तो फोन बंद बता रहा था. उन्होंने आसपास पता किया लेकिन किसी तरह की जानकारी नहीं मिली, जिसके बाद थक हार सो गए. सुबह में पति को स्थानीय लोगों ने बताया कि उनकी पत्नी की हत्या हो गई है. उन्होंने बताया कि हत्या किसने और क्यों की है? इसकी उन्हें जानकारी नहीं है.
“मेरी पत्नी काम करने के लिए निकली थी. वो देर तक घर नहीं लौटी उसका मोबाइल भी बंद था. आसपास उसकी तलाश की लेकिन वो नहीं मिली. सुबह स्थानीय लोगों ने बताया कि उसकी हत्या हो गई है.”-धर्मेंद्र कुमार, मृतका के पति
क्या कहती है पुलिस?: थाना अध्यक्ष मनीष आनंद ने बताया कि एक घर में काम करने वाली मेड गुड़िया देवी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है. शव पोस्टमार्टम के अनुमंडल अस्पताल लाया गया है और त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर एफएसएल की टीम बुलाई गई है.
“गुड़िया देवी नाम की महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है. शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिये अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है और जांच की जा रही है. हत्या क्यों की गई है इसका पता लगाया जा रहा है.”-मनीष कुमार आनंद, थानाध्यक्ष, शाहपुर।
_सिवान में एनकाउंटर, पुलिस ने कुख्यात प्रमोद यादव को मारी गोली_
सिवान: बिहार के सिवान में पुलिस और अपराधियों के बीच हुए मुठभेड़ एक अपराधी घायल हो गया है. मामला महाराजगंज थाना क्षेत्र का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा