गश्त के दौरान थानाध्यक्ष रेउसा ने खरौहा के पास एक लावारिश बैग मिला

सीतापुर।
कल रात को करीब 12 बजे गश्त के दौरान थानाध्यक्ष रेउसा ने खरौहा के पास एक लावारिश बैग मिला थाना अध्यक्ष हनुमंत लाल तिवारी ने जांच पड़ताल के दौरान उसका बैग चेक किया जिसमें 14500 रुपए कपड़े आधार कार्ड और भी जरूरी दस्तावेज मिले थानाध्यक्ष ने तुरंत कई काल करके बैग मालिक का पता लगाना शुरू किया उसी क्रम में सभी जानने वालों को रात 12.30 पर काल किया पता लगाया गया पता लगाने पर वह बैग किशोरगंज निवासी अनूप पोरवाल का था जो लखनऊ से कमा कर घर को मांगलिक कार्यक्रम में जा रहा था थानाध्यक्ष महोदय ने रात में आकर रेउसा चौराहे पर बैग अनूप पोरवाल को रिसीव करा दिया अनूप पोरवाल के कथनानुसार थानाध्यक्ष रेउसा हनुमंत तिवारी भगवान बन कर मेरी मदद की पूरे गांव में थानाध्यक्ष की सराहना हो रही है।