उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय- कुलपतियों की नियुक्ति राज्यपाल करते हैं, जबकि नए विश्वविद्यालयों में नियुक्तियां सरकार करती
1 min readलखनऊ: उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय- कुलपतियों की नियुक्ति राज्यपाल करते हैं, जबकि नए विश्वविद्यालयों में नियुक्तियां सरकार करती है। पिछले तीन विश्वविद्यालयों में सरकार द्वारा की गई। नियुक्तियों में PDA समाज का भी प्रतिनिधित्व है। विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों की भर्ती चयन समिति के जरिए की जाती है, जिसमें सभी वर्गों के लोग शामिल रहते हैं। पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से संचालित की जाती है।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में नगर विकास संशोधन विधेयक प्रस्तुत किया। इस पर सपा विधायक कमाल अख्तर ने कहा- कई प्राधिकरण स्ववित्तपोषित हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी प्राधिकरण हैं, जो अपने कर्मचारियों का वेतन तक देने में सक्षम नहीं हैं। बजट में बीमारू प्राधिकरणों के लिए सहायता और वेतन की व्यवस्था कराई जाए।”
यूपी विधानमंडल के बजट सत्र में मंत्री असीम अरुण ने मथुरा की एक घटना का जिक्र किया। कहा, सपा के गुंडे पिस्तौल यादव ने बारात में तहस-नहस कर दिया। सपा उसे पार्टी से बाहर निकाले। सपा विधायक पल्लवी पटेल ने कहा, आप सब पीएम से प्रभावित हैं। यदि झूठ भी बोलो तो आंकड़ा बड़ा होना चाहिए। सवाल पूछो तो नेता सदन क्रोधित हो जाएंगे।
मछलीशहर की समाजवादी पार्टी विधायक रागिनी सोनकर ने कहा कि झांसी में नवजात शिशुओं की मौत का मामला उठाने पर मंत्री ब्रजेश पाठक ने नेता प्रतिपक्ष पर हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सवाल पूछने पर मंत्री आहत हो जाते हैं। अगर मंत्री जी से सवाल नहीं पूछना है, तो मैं उनका बहिष्कार करती हूं।
बिजनौर के मुबारकपुर तालन गांव मे किसान नेपाल सिंह के इकलौते बेटे की ट्रेक्टर के नीचे दबकर हुई दर्दनाक मौत। परिवार मे पसरा मातम और गाँव मे छाया सन्नाटा।
महाकुंभ की सफलता पर CM योगी की बैठक…”
“महाकुंभ भारत की विरासत का हिस्सा, महाकुंभ का आयोजन सफल रहा”
‘2013 में कुंभ का आयोजन हुआ था, हमने कुंभ की धारणा को बदला’
“ये आयोजन सनातन धर्म से जुड़ा है, महाकुंभ लोगों के लिए यादगार बन गया”