आज तेज पछुआ हवा गिराएगी पारा
1 min read
आज तेज पछुआ हवा गिराएगी पारा
वाराणसी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार और गुरुवार को सतह पर तेज उत्तर-पछुआ हवा चलेगी। इससे सुबह और शाम ठंड में इजाफा होगा। इससे पहले मंगलवार को दिन का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। बनारस लगातार दूसरे दिन प्रदेश में सबसे गर्म शहर रहा है।
मंगलवार को दिन में 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चल रही थी। मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि तेज सतही हवा से अगले दो दिनों तक तापमान में गिरावट होगी। इसके बाद फिर से बढ़ोतरी होगी।