होली में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले जाएंगे जेल
1 min read
होली में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले जाएंगे जेल
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
प्रयागराज। रंगों के त्योहार होली में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। खासकर होली में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर सख्त कार्रवाई का संकेत दिया गया है। पुलिस के आलाधिकारियों ने ऐसे लोगों को चिह्नित कर तत्काल कानूनी कार्रवाई करते हुए सलाखों के पीछे भेजने का आदेश जारी किया है। इस बार होली शुक्रवार को मनाई जाएगी। वहीं रमजान का महीना चलने से शुक्रवार को जुम्मे की नमाज भी अदा की जाएगी। इस दिन शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। थानावार शांति समिति की बैठक कर समाज के संभ्रांत नागरिकों से त्योहार को आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की जा रही है। साथ ही लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने की सलाह दी जा रही है। डीसीपी नगर अभिषेक भारती ने बताया कि त्योहार पर माहौल खराब करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को गाइड लाइन जारी कर दी गई है।