भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा निर्माणाधीन सरकारी पशु अस्पताल
1 min read
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा निर्माणाधीन सरकारी पशु अस्पताल
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
लालापुर तरहार/ प्रयागराज जनपद के यमुनानगर तहसील बारा विकासखंड शंकरगढ़ अंतर्गत ग्राम सभा ओठगी तरहार में तालाब के उत्तर वर्षों से निर्माणाधीन सरकारी पशु अस्पताल जे ईऔर ठेकेदार की साथ गांठ से बाउंड्री वॉल से लेकर भवन निर्माण में ठेकेदार द्वारा सरकारी मानक की धज्जियां उड़ाते हुए सरकारी धन का घोर दुरुपयोग किया गया है भवन निर्माण से लेकर बाउंड्री वॉल में मानक विहीन मटेरियल ईंट, सीमेंट, बालू, सरिया
इस्तेमाल कर कुछ इस तरह से भवन को खड़ा किया गया है जो काफी कमजोर है। विभागीय जे ई और ठेकेदार की शुरुआत से ही कुछ ऐसी
साठ गांठ हो गई थी कि भवन निर्माण के एस्टीमेट में कहीं भी कोई पिलर कालम नहीं दिया गया जबकि आजकल लोग शौचालय सीवर में भी बिना पिलर, कालम के नहीं बनता इतना बड़ा सरकारी पशु अस्पताल विना पिलर कालम के ही बन गया। बाउंड्री वॉल की नीव मानक के अनुसार 3 फीट होनी चाहिए पर ठेकेदार ने बीम सहित केवल 2 फीट ही नीव बनाई गई।
जबकि अस्पताल की बाउंड्री नाले से लगी हुई है बरसात के दिनों में यह नाला हमेशा उफान पर रहता है।
अस्पताल भवन निर्माण में की गई धांधली की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। ठेकेदार के पेटी ठेकेदार ने ठेकेदार की खोली पोल।