सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया लगाया गया वृक्ष का पौधा।
1 min readसेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया लगाया गया वृक्ष का पौधा।
AIN ब्यूरो रिपोर्ट
महराजगंज । फरेंदा सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज में एनसीसी कैडेट्स लेफ्टिनेंट एस के गौड़ द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया ।
कॉलेज में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए । साथ ही साथ एक गोष्ठी आयोजित की गई । गोष्ठी में लोगों को बताया गया कि पर्यावरण को संतुलित रखा जाए ।जगह – जगह पेड़ लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित रखे । तो समय-समय पर बरसात होगी, पर्यावरण सुरक्षित नहीं रहता है तो तमाम प्रकार के रोग के साथ-साथ बरसात भी कम होगी । इसलिए आप सभी लोग अपने आसपास छुटे जगहों पर पेड़ लगाने पर्यावरण को सुरक्षित रखें । अपने संबोधन में एस के गौड़ ने कहा एक पेड़ सौ पुत्र के समान होता है, बताया जाता है कि मां की ममता और पेड़ का दाम दोनों कल्याणकारी होते हैं ।पेड़ से हमको ऑक्सीजन प्राप्त होता है जिस ऑक्सीजन से हम जीवन जीते है ।
वही इस मौके पर एस के गौड़ के साथ अनुज कुमार,शिवम पाठक, राम सागर अभिजीत मनीष, संदीप, ऋषि गुरुंग, अजीत, मोहन , अमरजीत , अवनीश मौजूद रहे।