इनकार करने पर अक्षय गुप्ता को मारी गोली आरोपी फरार
1 min read
इनकार करने पर अक्षय गुप्ता को मारी गोली आरोपी फरार
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
मुरादाबाद उत्तर प्रदेश। जिले में होली के त्योहार के दिन एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जहां एक युवक को सिर्फ इसलिए गोली मार दी गई क्योंकि उसने रंग खेलने से इनकार कर दिया था।
क्या है पूरा मामला
सूत्रों के मुताबिक छोटू ठाकुर नाम के युवक ने अक्षय गुप्ता को जबरदस्ती रंग लगाने की कोशिश की। लेकिन अक्षय ने नहा लेने की बात कहते हुए होली खेलने से मना कर दिया। इसी बात पर गुस्साए छोटू ने अपनी पिस्टल निकालकर अक्षय को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया।
गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
गोली लगते ही अक्षय जमीन पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों के अनुसार गोली अक्षय के सीने के पास लगी है और उसका इलाज जारी है।