प्रयाग राज/ लाला पुर
1 min read
प्रयाग राज/ लाला पुर
लाला पुर थाना प्रभारी की अगुवाईमे होली बड़े शांति पूर्ण और धूमधाम से मनाई गयी
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था रही चाक चौबंद लोग प्रेम भाव से खेलते रहे होली
बूढ़े बच्चे और जवान होली के रंग में शरा बोर रहे कहीं पर लाल गुलाल के साथ होली खेली गई तो कहीं नाच गाना और बाजे बसी के साथ होली खेली गई होली का त्यौहार भाईचारा और प्रेम का त्योहार है लोग रंग गुलाल लगा करके एक दूसरे के गले मिले और मिठाइयां खिलाई असत्य पर सत्य कि जीत
होली के दिन घरों में आनेको पकवान बनाए जाते हैं जिसमें गुजिया का विशेष महत्व रहता है इस त्यौहार पर हर घरों में गुजिया बनाई जाती है और लोगों को प्रेम भाव से खिलाया जाता है इसी प्रकरण में आज 12 क्षेत्र के सोनवै गांव में सिद्धनाथ मंदिर पर होली बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाई गई यहां पर सुबह से होली शुरू हुई और दूसरे दिन शाम तक चलती है लोगों रंग फाग और दूधभंगा के साथ होली मे लोगो का स्वागत किया है हमारे 12 क्षेत्र में होली बड़े धूमधाम से प्रेम भाव से मनाई जाती है होली के 1 दिन पहले लोग पहले होलिका दहन करते हैं उसके दूसरे दिन फाग गाते हैं और होली खेलते हैं तीसरे दिन भी यह प्रकरण चलता रहता है लोग मौज मस्ती उत्साह के साथ गांव मोहल्ला सबके साथ मिलकर के होली का आनंद लेते हैं और आज के दिन से ही ऐसे दूध भगा के साथ शरबत की शुरुआत होती है आज से लोग शरबत पीना शुरू कर देते हैं इस होली में
लालापुर थाना प्रभारी भी पूरी तरह मुस्तैयत दिखे वह एक दिन पहले शाम से ही फ्लैग मार्च से लेकर गांव-गांव क्षेत्र में भ्रमण करके लोगों को बता रहे थे कि भाईचारा सौहार्द ना बिगड़े आपस में मिलकर के रमजान और होली मनाये संवेदनशील इलाकों में विशेष करके यह संदेश दे रहे थे जिसके वजह से होली का लोग आनंद बड़े धूमधाम से लिए और होली मनाई कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई सब कुछ शांतिपूर्ण तरीके से हुआ ग्राम सभा में सिद्धनाथ मंदिर के पास होली खेलने वाले लोगों का जमावड़ा लगा रहा जिसमे बड़का शुक्ला नन्हा चौबे विमल चंद्र शिव दत्त शुक्ला सोनू शुक्ला पत्र कार पिउस चौबे रोहन शुक्ला