अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रयागराज में विशेष आरती, संगम पर जुटे लोग
1 min read
अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रयागराज में विशेष आरती, संगम पर जुटे लोग
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
प्रयागराज : भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स 9 महीने बाद अंतरिक्ष से लौट आईं. इससे पूर्व सुनीता विलियम्स की पृथ्वी पर सुरक्षित वापसी और उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए संगम नगरी प्रयागराज में गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती की विशेष आरती की गई. विशेष आरती के दौरान आरती में शमिल लोगों ने सुनीता विलियम्स के फोटो ले रखे थे.बता दें, करीब 9 महीने बाद सुनीता विलियम्स स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल में सवार होकर पृथ्वी पर वापसी की. स्पेस एजेंसी नासा ने सुनीता विलियम्स को कुछ हफ्ते के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन भेजा था, लेकिन अंतरिक्ष यान बोइंग स्टारलाइनर में खराबी के कारण स्पेस समय पर वापस नहीं आ सका. बहरहाल अब करीब 9 महीने बाद सुनीता विलियम्स स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल में सवार होकर घर वापसी की.इससे पूर्व मंगलवार को अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की सकुशल पृथ्वी पर वापसी हो इसके लिए संगम नगरी प्रयागराज में गंगा-यमुना और सरस्वती की विशेष आरती की गई. इस दौरान मां त्रिवेणी से कामना की गई कि सुनीता विलियम्स को पृथ्वी पर कोई स्वास्थ्य समस्या न हो. तीर्थ पुरोहित प्रदीप पांडे ने बताया कि महाआरती अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की कुशलता के लिए की गई. देश के करोड़ों देशवासियों का प्यार और आशीर्वाद सुनीत विलियम्स के साथ है.