गृहकर वसूली अभियान में तेजी कुर्की की कार्यवाही इस वित्तीय वर्ष के अन्त तक जारी रहेगी प्रतिदिन की जा रही है गृहकर वसूली की समीक्षा बैठक
1 min read
गृहकर वसूली अभियान में तेजी कुर्की की कार्यवाही इस वित्तीय वर्ष के अन्त तक जारी रहेगी प्रतिदिन की जा रही है गृहकर वसूली की समीक्षा बैठक
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
गृहकर जमा करने में आनाकानी भवन को किया सील शाम होते -होते भवन स्वामियों द्वारा धनराशि जमाकर खुलवाया अपना ताला
प्रयागराज।। वित्तीय वर्ष 2024-25 समाप्त होने के दृष्टिगत् बकायेदारों को चिन्हित करते हुए कुर्की की कार्यवाही हेतु नगर आयुक्त द्वारा अनुमति प्रदान की गयी है। जिसके क्रम में आज दिनांक 19 मार्च 2025 को नगर निगम प्रयागराज कर विभाग की टीम गृहकर वसूली अभियान को जारी रखा इस दौरान कई गृहकरदाताओं द्वारा कुर्की की कार्यवाही के बचने के लिए मौके पर ही अपने भवन का गृहकर जमा कर दिया तो कुल लोगों द्वारा पार्ट पेमेन्ट कर 31 मार्च 2025 के पहले बकाया जमा करने की मोहलत मॉगी।
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने बताया कि आगामी सप्ताह में दिये गये लक्ष्य के सापेक्ष वसूली किया जाना आवश्यक है जिसकी लिए समस्त कर अधीक्षकों के साथ प्रतिदिन समीक्षा बैठक की जा रही है किसी भी समस्या का तत्काल निराकरण कराया जा रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि भवन स्वामियों के पास भी ब्याज रहित धनराशि जमा किये जाने का अन्तिम अवसर है इसलिए सभी भवन स्वामी अपना गृहकर 31 मार्च 2025 तक अवश्य जमा कर दें 31 मार्च के उपरान्त 12 प्रतिशत ब्याज के साथ जमा करना होगा। सभी जोनल कार्यालयों में प्रचार वाहन तथा कर्मचारी लगा कर गृहकर तथा जलकल की धनराशि जमा किये जाने हेतु निरन्तर प्रचार- प्रसार किया जा रहा है। इसी के साथ ही नगर निगम के समस्त जोनल कार्यालयों एवं गृहकर वसूली अभियान के दौरान कुल धनराशि रू0-111.00 लाख की वसूली की गयी, साथ ही जोनल कार्यालय जोन गऊधाट में कर अधीक्षक सुनील शेखर एवं उनकी टीम द्वारा भवन संख्या 228 करैलाबाग, राम लखन पर धनराशि रू0-43,633.00 बकाया होने के कारण भवन पर सीलिंग की कार्यवाही की गयी। जोनल कार्यालय अल्लापुर में कर अधीक्षक झम्मन सिंह एवं जोनल कार्यालय कटरा में कर अधीक्षक दिलीप श्रीवास्तव द्वारा भवनों पर सीलिंग की कार्यवाही की गयी, जिसे शाम होते-होते भवन स्वामियों द्वारा अपने-अपने भवनों का गृहकर जमाकर ताला खुलवा लिया गया। जन सम्पर्क अधिकारी नगर निगम, प्रयागराज।
