October 4, 2025 03:12:18

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

चिकित्सक ईश्वर का एक दूसरा स्वरुप होता है जिला मंत्री राजेश तिवारी

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

चिकित्सक ईश्वर का एक दूसरा स्वरुप होता है जिला मंत्री राजेश तिवारी

 

।। दवा चिकित्सक की और दुआ ईश्वर की हो तो मृत भी जीवित हो जाता है।सुषेण वैद्य की संजीवनी एवं कृपा ईश्वर की लक्ष्मण मूर्क्षित को भी जीवित कर जाता है।

 

 

AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज

 

 

कोरांव प्रयागराज।चिकित्सा ईश्वर का एक दूसरा स्वरुप होता है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने डॉ०उमेश कुमार मिश्रा से उनके निज आस्था क्लिनिक ऊंचडीह बाजार मेजा प्रयागराज में कही।गौरतलब हो जिला मंत्री एवं डॉ० मिश्रा के बीच बहुत ही घनिष्ठतम पारिवारिक सम्बन्ध हैं और जिला मंत्री जब भी इधर से गुजरते हैं तो डॉ० मिश्रा से मिले बगैर आगे नहीं बढ़ते।जिला मंत्री एक विशेष कार्य से इधर पधारे हुए थे उसी दरमियान दोनों ही सम्भ्रान्त जनों की आपसी सौहार्दपूर्ण भेंट वार्ता हुई।आपसी सौहार्दपूर्ण साहित्यिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि चिकित्सक ईश्वर का एक दूसरा स्वरुप होता है क्योंकि जब रोगी गम्भीर बीमारी से मृत्यु की शैय्या पर आ पहुँचता है और कोई आशा नही शेष नही बचती।उस स्थिति से रोगी का उपचार कर स्वास्थ लाभप्रद प्रदान करने वाला एक चिकित्सक ही होता है।जिस प्रकार ऊपर वाला ईश्वर है ठीक उसी प्रकार धरती पर चिकित्सक भी ईश्वर का एक स्वरुप होता है जो लोगों को नवजीवन प्रदान करता है। जिला मंत्री ने आगे कहा कि डॉ० मिश्रा बहुत ही ईमानदार एवं ईश्वरभक्त हैं और सदा सत्य एवं न्याय पथ पर चलते रहते हैं।दया,प्रेम,परोपकार एवं सहानुभूति डॉ० मिश्रा के आत्मिक आभूषण हैं। जिला मंत्री ने आगे कहा कि डॉ० मिश्रा अपने प्रत्येक रोगियों की देखभाल बहुत ही ध्यानपूर्वक एवं रोग के हिसाब से उच्चकोटि की दवाओं का प्रयोग करके उसके रोग का निवारण करते हैं एवं इतने प्रिय वचन बोलते हैं कि रोगी का आधा दर्द इनके प्रिय वचन से ही समाप्त हो जाता है।डॉ० मिश्रा एक छोटी सी फीस लेकर लोगों का उपचार करते हैं जिससे इनके रोगीगण सदैव इनसे प्रसन्न रहते हैं और इसी कारण समूचे ऊंचडीह बाजार में जन-जन डॉ० मिश्रा को भलीभांति जानते व पहचानते हैं।जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि दवा चिकित्सक की और दुआ ईश्वर की हो तो मृत भी जीवित हो जाता है,सुषेण वैद्य की संजीवनी एवं कृपा ईश्वर की लक्ष्मण मूर्छित को भी जीवित कर जाता है। इस अवसर पर उपस्थित नवयुवक समाजसेवी अम्बुज तिवारी ने कहा कि जिला मंत्री ने डॉ० मिश्रा के बारे में जो भी बातें कही वह सौ फीसदी सत्य है क्योंकि डॉ० मिश्रा बहुत ही प्रिय वचन बोलने के साथ ही एक छोटी सी फीस लेकर रोगियों का उपचार करते हैं और अच्छे से इलाज कर रोगियों को रोग मुक्तकर स्वास्थ लाभ प्रदान करते हैं। इस साहित्यिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री के साथ डॉ० उमेश कुमार मिश्रा,नवयुवक समाजसेवी अम्बुज तिवारी एवं बी०डी०सी० बकचून्दा अनुज कुमार तिवारी सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें