सूख रही पांच करोड़ से तैयार फुलवारी:प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने महाकुंभ में 32 सड़कों पर कराया था प्लांटेशन
1 min read
सूख रही पांच करोड़ से तैयार फुलवारी:प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने महाकुंभ में 32 सड़कों पर कराया था प्लांटेशन
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
प्रयागराज।। महाकुंभ में देश और विदेश से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने को देखते हुए शहर की सड़कों को खूबसूरत बनाने के लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण की तरफ से सड़कों के डिवाइडर और उनके किनारे महंगे और सुंदर पौधों को लगाया गया था।जिससे शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाा जा सके। पौधों के लगने के बाद शहर की सड़के वाकई शानदार दिखाई देती थी, लेकिन विभागीय लापरवाही का आलम यह है कि यह फूलवारी अब सूखने लगी है। जो इसकी सुंदरता में दाग बनता जा रहा है। पानी की तरह बहाया गया था पैसा शहर की सड़कों को खूबसूरत बनाने के लिए उनके चौड़ीकरण से लेकर सड़क के डिवाइडरों पर क्यारियां बनाकर पौधों का रोपण किया गया था। इसमे शो प्लांट से लेकर बेहरीन फूलों के प्लांट भी शामिल किए गए थे। पीडीए ने इसके लिए पानी की तरह पैसा भी बहाया था। शहर की 32 सड़कों पर पौधरोपण के लिए पीडीए ने पांच करोड़ रुपये खर्च किए थे।जिससे इन सड़कों की खूबसूरती बनी रहे। पूरे मेले के दौरान इन पौधों की नियमित रूप से सिंचाई की जाती रही। जिससे इनकी हरियाली बनी रहे। खासतौर पर संगम की तरफ जाने वाले मार्ग की सड़कों का सबसे अधिक ख्याल रखा रहा था,लेकिन मेला खत्म होने के बाद विभागीय लापरवाही का सबसे अधिक असर इन्हीं सड़कों पर दिखाई दे रहा है। पेड़ लगातार सूख रहे हैं। इनकी सिंचाई की नियमित व्यवस्था भी लगभग दम तोड़ चुकी है।इन सड़कों की सबसे अधिक दुर्दशाशहर की जिन सड़कों की सबसे अधिक दुर्दशा हो रही है। उनमें स्टैनली रोड, महात्मा गांधी मार्ग, आजाद पार्क के आस-पास की सड़कें, भरद्वाज मुनि चौराहा से संगम पेट्रोल पंप, बैरहना चौराहा से रामबाग मार्ग, हाईकोर्ट से चौफटका मार्ग, डीएसए मैदान से प्रयागराज जंक्शन, परेड मैदान पर संगम जाने वाले मार्ग पर, बांध रोड के नीचे दारागंज की शास्त्री पुल के नीचे की सड़क, दशाश्वमेध घाट के पहले महाकुंभ को लेकर बनाए गए तिकोना पार्क में लगे पेड़ सूख रहे हैं । गायब होने लगी पौधों की सुरक्षा में लगी जालियांडिवाइडर पर लगे पौधों की सुरक्षा के लिए भी इन पर जालियां लगाई गई थी। जिससे सड़क से आने जाने वाले लोगों के साथ छुट्टा जानवरों से भी इनकों सुरक्षित रखा जा सके। इसके लिए महाकुंभ के दौरान लगातार मॉनिटरिंग की जा रही थी, लेकिन वर्तमान में लापरवाही के कारण कई सड़कों की जालियां गायब होने लगी है। वहीं कई जगह जालियां टूट रही है। जिससे इन पौधों का संरक्षण सही प्रकार से नहीं हो पा रहा है। महापौर ने मंडलायुक्त व पीडीए उपाध्यक्ष को पत्रसड़कों की खूबसूरती के लिए लगाए गए पौधों की दुर्दशा को देखते हुए महापौर गणेश केसरवानी ने मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत और प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. अमित पाल शर्मा को पत्र लिखा है। जिसमें इस दुर्दशा को संज्ञान में लेने और इसके लिए उचित कदम उठाने के लिए कहा है। जिससे शहर की महाकुंभ के समय की तरह ही भव्यता और दिव्यता बनायी रखी जा सके।