महाराष्ट्र से संगम स्नान करने आए डॉक्टर की नाव पर हार्टअटैक से मौत, सीपीआर भी नहीं आया काम
1 min read
महाराष्ट्र से संगम स्नान करने आए डॉक्टर की नाव पर हार्टअटैक से मौत, सीपीआर भी नहीं आया काम
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
महाराष्ट्र से संगम स्नान करने आए एक डॉक्टर की शुक्रवार को नाव पर ही हार्टअटैक आ गया। साथी डॉक्टरों ने उसे तुरंत सीपीआर दिया, लेकिन हालत में कोई सुधार न होने पर उसे तुरंत एसआरएन अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।डॉ. खीरा जी दत्त (71) महाराष्ट्र के बीड जिले के रहने वाले थे। वह नेत्र सर्जन के पद से रिटायर थे। उनके दो बेटे हैं। साथी डॉ. चंद्रकांत ने बताया कि वह 11 साथी डॉक्टरों के साथ टूरिस्ट वैन से देश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों के दर्शन पूजन करने लिए निकले थे। शुक्रवार सुबह यहां पर पहुंचकर एक होटल में ठहरे। वहां से दोपहर करीब 12 बजे संगम स्नान के लिए गए। सभी लोग किला घाट से नाव से संगम जाकर स्नान किए।उसके बाद सभी वापस घाट पर लौट रहे थे। तभी अचानक डॉ. खीरा जी के सीने में जोर सा दर्द उठा और देखते ही देखते वह नाव पर ही गिर गए। वह लोग तुरंत उन्हें सीपीआर दिए, लेकिन उससे कोई फायदा नहीं हुआ। उसके बाद एंबुलेंस बुलवाकर आनन-फानन में उन्हें एसआरएन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।