तहसील सभागार बारा में बार-बेंच की बैठक में उठा रिश्वतखोरी का मामला
1 min read
तहसील सभागार बारा में बार-बेंच की बैठक में उठा रिश्वतखोरी का मामला
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता विनीत द्विवेदी शंकरगढ़ प्रयागराज
बारा/प्रयागराज
तहसील सभागार में आयोजित बार-बेंच की बैठक में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गणेश प्रसाद द्विवेदी व बेंच की ओर से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मीणा भारती व नवागंतुक एसडीएम संदीप तिवारी व एसडीएम न्यायिक प्रेरणा गौतम ने अध्यक्षता की। बैठक में एक-एक कर सभी अधिवक्ताओं ने तहसील में व्याप्त समस्याओं व भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चर्चा की। वरिष्ठ अधिवक्ता शिवयश पांडेय ने कहा कि तहसील में लेखपाल और कानूनगो से अधिक कोई भ्रष्ट नहीं है। धारा 24 की पत्रावलियों में बिना 10 से 20 हजार रुपए लिए नाप करने नहीं जाते। पैसे कम देने पर दूसरों के खेतों में नापजोख कर झगड़ा लगाकर चले आते हैं। अधिवक्ता एस एस परिहार ने कहा कि साहब! आप भी अपना रेट बता दें,ताकि वादकारियों को बता सकें। धारा 80 को असंक्रमणीय से संक्रमणीय की फाइलों में कहा जाता है कि साहब, इतना पैसा मांग रहे हैं। कहा कि मेरी 229 फाइलें उपजिलाधिकारी न्यायालय से गायब हैं। शिकायती पत्र देने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। अधिवक्ता सीडी पांडेय ने कहा कि यदि अधिवक्ता अपने घर से पानी लेकर न आए तो बिना पानी रह जाए। यहां पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। वरिष्ठ अधिवक्ता गया प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि तहसील में एसीपी का कार्यालय बना है, परन्तु उसका ताला आज तक नहीं खुला, जारी में बने एसीपी कार्यालय में न्यायालय चलाया जा रहा है। तहसीलदार बारा गणेश सिंह ने सभी समस्याओं के जल्द ही समाधान कराने की बात कही। नवागंतुक एसडीएम संदीप तिवारी ने कहा कि मैं तो आज ही आया हूं, मुझे यह भी नहीं पता था कि आज बार और बेंच की बैठक होनी है। पहले ही दिन सभी अधिवक्ताओं से मुलाकात हुई, आप लोगों का सहयोग रहा, तो जल्द ही सारी समस्याएं हल हो जाएंगी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मीणा भारती ने कहा कि यह मेरी पहली तहसील है, एक सप्ताह में आप लोगों के बीच काफी अच्छा लगा, इसे सदैव स्मरण रखूंगी।
