श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन कथा व्यास ने श्रीकृष्ण रुकमणी विवाह की अमृत वर्षा का श्रद्धालुओं को रसपान कराया
1 min read
श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन कथा व्यास ने श्रीकृष्ण रुकमणी विवाह की अमृत वर्षा का श्रद्धालुओं को रसपान कराया
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
कोरांव प्रयागराज। कोरांव ब्लॉक के खीरी बाजार में चल रही श्रीमद, भागवत कथा के छठवें दिन कथा व्यास राम जी पांडेय महाराज ने श्रीकृष्ण और रुकमणी के विवाह की अमृत वर्षा का श्रद्धालुओं को रसपान कराया. श्रीमद् भागवत कथा के दौरान बीच बीच में सुंदर-सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गई. श्रीमद् भागवत कथा का छठवा दिन सर्वप्रथम कथा वाचक द्वारा श्रीमद् भागवत कथा की गणेश वंदना विधि विधान से शुभारंभ कराया. छठे दिन कथा में भगवान श्रीकृष्ण की दिव्य महारास लीला का वर्णन किया. कथा वाचक व्यास राम जी पांडेय महाराज ने कहा कि भगवान की महारास लीला इतनी दिव्य है कि स्वयं भोलेनाथ उनके बाल रूप के दर्शन करने के लिए गोकुल पहुंच गए. मथुरा गमन प्रसंग में अक्रूर जी भगवान को लेने आए. जब भगवान श्रीकृष्ण मथुरा जाने लगे समस्त ब्रज की गोपियां भगवान कृष्ण के रथ के आगे खड़ी हो गई. कहने लगी हे कन्हैया जब आपको हमें छोड़कर ही जाना था तो हम से प्रेम क्यों किया. गोपी उद्धव संवाद, श्री कृष्ण एवं रुकमणी विवाह उत्सव पर मनोहर झांकी प्रस्तुत की गई. भगवान श्री कृष्ण रुकमणी जी के समस्त श्रद्धालु भक्तजनों ने शादी का आंनद लिया. कल श्रीमद् भागवत कथा का सातवां दिन पूर्ण होने के बाद हवन पूजन और भंडारे का आयोजन किया जाएगा. कथा के मुख्य श्रोता राजेश केसरवानी श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन उपस्थित श्रद्धालुओं में स्वागतकांक्षि- धर्मराज केसरवानी , संतोष केसरवानी, सुरेंद्र रतन केसरवानी,केसरवानी,मुनेंद्र विश्वकर्मा,ओमप्रका श मिश्र ,अनूप मिश्र, इंद्रजीत मिश्र ,शिव प्रकाश मिश्र अनिल मिश्र, ज्ञानेद्र मिश्र, भूपेंद्र मिश्र, वीरेंद्र मिश्र, सामाजिक कार्यकर्ता विमलेश कुमार मिश्रा द्वारा बढ़चढ़ कर अमृत कथा का रसपान किया जा रहा है.