राहुल पंडित व सोनी द्विवेदी के गीतों पर जमकर बजी तालिया
1 min read
राहुल पंडित व सोनी द्विवेदी के गीतों पर जमकर बजी तालिया
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता संजीत चतुर्वेदी बारा तहसील प्रयागराज
कोरांव, प्रयागराज। नगर पंचायत कोरांव में नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष यमुनानगर के स्वागत समारोह में कोरांव के माटी राहुल पंडित व प्रयागराज की भजन गायिका सोनी द्विवेदी के गीतों पर लोगो ने जमकर तालिया बजायी। राहुल पंडित ने सबसे पहले देवी गीतों के साथ सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आये है। इसके बाद राहुल व सोनी की जोड़ी ने राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी के गीत पर लोग झूमने पर मजबूर हो गए। अमित अमिलिया ने भी कई भजन प्रस्तुत किये। इस मौके पर विधायक, नगर अध्यक्ष सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।