भारतीय किसान यूनियन भानू की लेडियारी में बैठक हुई संपन्न
1 min read
भारतीय किसान यूनियन भानू की लेडियारी में बैठक हुई संपन्न
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय महा सचिव को सौंपा ज्ञापन
कार्यकर्ताओं मे रहा उत्साह
अन्नदाताओं ने हर जीव जंतु को खिलाया है किंतु वह आज भी खुद भुखा है
कैथवल ग्राम सभा में गौशाला निर्माण कराकर आवारा पशुओं से निजात
प्रयागराज। धरती पर किसानों ने हर जीव जंतु को खिलाया है किंतु आज भी हमारा किसान भूखा है।अब आज का किसान जाग उठा है, ऐसा नहीं होगा उनके हर समस्या की लड़ाई किसान यूनियन भानू लड़ेगा।उक्त बातें को चेतना विकास बालिका विद्यालय में रविवार को आयोजित किसान यूनियन भानू की एक संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि डॉ बी के सिंह राष्ट्रीय महासचिव ने कहा आवारा पशुओं की समस्या, पशु चिकित्सालय,किसानों को अनाज का समुचित मूल्य न मिलना आदि मुद्दों पर वृहद चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा किसान अपनी लड़ाई नहीं लड़ना चाहता है।जब तक वह एकजुट नही होगा सरकारें हमारी बात कभी नहीं सुनेगी। इसलिए हमें संगठित होना पड़ेगा। किसान जब तक अपनी लड़ाई स्वयं नहीं लड़ेगा तब तक वह परेशान व कमजोर होता रहेगा।किसान धरती का अन्नदाता है। वह अपने ताकत को अभी तक छिपाया है। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सरकारी अभिलेखों में गोचर की जमीने प्रत्येक गांव सभा में अंकित है। जो हर गांव में लगभग चार से पांच एकड़ तक है और गौशाला के लिए तीन से चार बीघे जमीन की ही आवश्यकता होती है।जिस दिन किसान एक जुट होकर लड़ाई लड़ना आरम्भ करेगा उस दिन सरकार को गौशाला ही नहीं उनकी सारी समस्याओं का समाधान करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। साथ ही कहा कि कोरांव तहसील के लेंडियारी कैथवल और अगल बगल के कई गांवों की प्रमुख समस्या आवारा पशुओं की है जिसके कारण हमारे किसान भाइयों को न दिन में चैन है न ही रात में चैन है।तमाम सावधानी बरतने के बावजूद भी थोड़ी सी चूक हो जाने पर कुछ न कुछ नुकसान हो ही जाता है अतः इस संदर्भ में शासन व प्रशासन से अपेक्षा करता हूं कि गौशालाओं के संचालन को महज कागजी खाना पूर्ति तक सीमित रखने के बजाय धरातल पर उतारा जाए यही नहीं आवश्यक हो तो बजट में वृद्धि भी की जाए एवं लेंडियारी कैथवल जैसे बड़े ग्रामसभा में गौशाला का निर्माण कराया जाय और दबंगों द्वारा कब्जाई ग्रामसभा की जमीन को खाली कराया जाए।उक्त कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी अपनी अपनी बात कही।किसानों ने राष्ट्रीय महासचिव को किसानों की समस्या से संबंधित 13 बिंदुओं पर ज्ञापन भी दिया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विपिन बिहारी शास्त्री व संचालन व आयोजन ब्रह्मानंद शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राकेश सिंह प्रदेश संगठन मंत्री , ठाकुर कृष्णराज सिंह बैस मण्डल प्रभारी मण्डल मिडिया प्रभारी ,लाल पुष्पराज सिंह बघेल प्रदेश सचिव , पंकज प्रताप सिंह जिलाध्यक्ष प्रयागराज , संकल्प सिंह शिब्बू ,दीपक तिवारी किसान क्रांति दल जिला अध्यक्ष प्रयागराज , अंकुश शुक्ला मंडल महासचिव ,नागेंद्र प्रसाद सिंह मंडल महामंत्री, बालेश्वरी पटेल जिला विधिक सलाहकार, खुसबू विन्द महिला मोर्चा तहसील अध्यक्ष फूलपुर , अनिशा विन्द महिला मोर्चा तहसील अध्यक्ष हण्डिया , देवेश प्रताप सिंह , गिरिजेश शुक्ला,राकेश सिंह पटेल तहसील अध्यक्ष कोरांव,रत्नाकर सिंह चेतना विकास बालिका विद्यालय प्रबंधक , विभव मिश्रा, निशांत शुक्ला,राहुल पाण्डेय,ज्ञानेंद्र मिश्र, ज्ञान सिंह, शिवेंद्र सिंह,समेत सैकड़ों की संख्या में किसान मजदूर मौजूद रहे।