वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने बांधा समा
1 min read
वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने बांधा समा
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
। नैनी स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा पीजी कॉलेज का वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच बुधवार को धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान कवियों व छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इसके बाद विद्यालय के बच्चों की ओर से सरस्वती वंदना, स्वागत गान, देश भक्तिगीत, कृष्ण गीत, लोकगीत, दहेज गीत, कौव्वाली, नाटक, प्रहसन आदि की प्रस्तुतियां करके खूब वाहवाही लूटी।
वार्षिकोत्सव समारोह संगीत और कविताओं से जीवंत हो उठा। संगीत साधकों ने जहां सुर-सरिता बहाई। कवियों ने गीतों से समां बांधा। इस अवसर पर साहित्यानुरागियों को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से गायक शनि विश्वकर्मा, ढोलक वादक पीयूष गोयल, राज वर्मा, शिवानी सिंह, आकांक्षा श्रीवास्तव, नम्रता शुक्ला, मांसी द्वारा शानदार प्रस्तुति की लोगों ने सराहना की।कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की छात्रा अर्चना राय, अनुभा श्रीवास्तव, नीतू सिंह आदि ने किया।