प्रेम पुर गांव के चकरोड पर मिली एक युवक की लाश

प्रेम पुर गांव के चकरोड पर मिली एक युवक की लाश
गणेश यादव की रिपोर्ट
बाराबंकी – जिले के बड्डूपुर थाना क्षेत्र में लखनऊ महमूदाबाद मार्ग से डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर प्रेमपुर गांव जाने वाले चकरोड पर बुधवार की देर रात एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई। गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने शव देखा तो उनमें हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस व सीओ फतेहपुर और एडिशनल एसपी उत्तरी भी पहुंचे। घटनास्थल पर डाग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई। बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। युवक की हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका।
सूचना पर कुर्सी, बड्डूपुर की पुलिस द्वारा काफी देर बाद मृतक की पहचान जयकरन (40) पुत्र उत्तम निवासी ग्राम चिट्ठी मजरे फतेह खेरवा थाना महमूदाबाद जिला सीतापुर के रूप में हुई। पहचान होने के बाद पुलिस ने मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दी।